- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- बिजली नहीं तो वोट भी नहीं, चुनाव...
बिजली नहीं तो वोट भी नहीं, चुनाव बहिष्कार का ऐलान
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में किसानों को आठ घंटे बिजली आपूर्ति के बजाय 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग निरंतर की जा रही हैं। लेकिन राजनीतिक पार्टियों द्वारा किसानों की मांगों को गंभीरता नहीं लिया जा रहा हैं। ऐसे में सोनी जिला परिषद क्षेत्र के सर्वदलीय कार्यकर्ताओं ने मिलकर "बिजली नहीं तो वोट नहीं" इस तरह का एकमत से निर्णय लेकर आगामी 21 दिसंबर को होनेवाले जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। यहां बता दें कि सोनी जिला परिषद क्षेत्र की सीट सर्वसाधारण के लिए आरक्षित है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों तथा इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा अपना-अपना प्रचार जोरशोर से शुरू किया गया है। इस संबंध में सर्वदलीय नेताओं का कहना है कि जिले में किसानों को मात्र 8 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जबकि किसानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग निरंतर की जा रही हंै। इसी तरह महावितरण द्वारा डिमांड भरने के बाद भी किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं दिए गए हंै। ऐसे मेंे जिन किसानों ने कृषि पंप के लिए आवेदन किए हैं,उन्हें तत्काल बिजली कनेक्शन दिए जाए।
Created On :   29 Nov 2021 6:25 PM IST