कोरोना के बारे में ये भी जान लीजिए - गंध और स्वाद नहीं आना भी हो सकते हैं लक्षण

No feel smell and taste may be symptoms of corona
कोरोना के बारे में ये भी जान लीजिए - गंध और स्वाद नहीं आना भी हो सकते हैं लक्षण
कोरोना के बारे में ये भी जान लीजिए - गंध और स्वाद नहीं आना भी हो सकते हैं लक्षण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड 19 को सांस से संबंधित बीमारी माना जा रहा है, लेकिन कुछ मरीज न्यूरोलॉजिकल मैनफेस्टेशन लक्षणों के साथ भी सामने आ सकते हैं। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में सेक्शन ऑफ इंफेक्शन ऑफ नर्व के प्रमुख डॉ अविंद्रनाथ ने हाल ही भारतीय न्यूरोलॉजिस्ट्स से वेब पर चर्चा के दौरान बताया कि कोरोना वायरस के कारण सेंट्रल नर्वस सिस्टम मैनफेस्टेशन जैसे सिर चकराना, सिर दर्द, चैतन्यता में कमी, चलने के दौरान संतुलन बिगड़ना, मिरगी के मामले सामने आ सकते हैं। कुछ मनोवैज्ञनिक समस्याएं जैसे बड़बड़ाना,  मूड डिस्ऑडर्र, व्यग्रता, डिप्रेशन भी देखे गए हैं। पेरिफेरल नर्वस मैनफेस्टेशन में सूंघने की क्षमता कम होना या स्वाद नहीं आना जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। कुछ न्यूरोलॉजिकल लक्षण न्यूमोनिया के पहले सामने आ सकते हैं। इसलिए कोरोना के इन लक्षणों को ध्यान में रखा जाना जरूरी है।

Created On :   1 April 2020 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story