- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोकल ट्रेन की तर्ज पर फिलहाल नसीब...
लोकल ट्रेन की तर्ज पर फिलहाल नसीब नहीं मेमू ट्रेन का सफर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर व आसपास के जिलों के लोगों को फिलहाल लोकल ट्रेन का सफर नसीब होता दिखाई नहीं दे रहा है। पिछले तीन-चार माह से रेलवे प्रशासन जिस मेमू ट्रेन को चलाकर मुंबई की लोकल ट्रेन के सफर का एहसास कराने की तैयारी कर रहा था, उसका कार्यक्रम ऐन वक्त पर पटरी से उतर गया। यानी एक रात पहले अचानक ट्रेन का संचालन स्थगित कर दिया गया। अब यह ट्रेन कब प्रारंभ होगी फिलहाल किसी भी अधिकारी के पास इसका जवाब नहीं है। दूसरी ओर रेलवे अधिकारी मेमू ट्रेन न चलने का कारण तकनीकी खराबी आना बता रहे हैं। उधर कुछ लोगों का कहना है कि राजनीतिक अहम् के चलते अचानक इस ट्रेन के संचालन की प्रक्रिया को विराम लगाया गया है। गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन द्वारा जबलपुर व आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन की तरह ही मेमू ट्रेन चलाने की पूरी तैयार कर ली गई थी। मगर अचानक एक दिन पहले शनिवार की रात साढ़े 11 बजे इस ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया और रविवार को मेमू ट्रेन के पहिए थमे ही रह गए।
55 स्टेशनों से चलाने की है योजना-
रेलवे अधिकारियों की मानें तो इस ट्रेन को मंडल के करीब 55 स्टेशनों से चलाने की योजना तैयार की गई है। इसका शुभारंभ 8 अगस्त को सुबह 8 बजे मानिकपुर से होना था। यह ट्रेन मानिकपुर से चलकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया होते हुए इटारसी की ओर रवाना होती। खास बात यह है कि अप-डाउनर्स की सुविधा के लिए इस ट्रेन में शुरुआती दिनों से ही एमएसटी की सुविधा रखी गई थी।
Created On :   8 Aug 2021 10:51 PM IST