- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 12 अगस्त तक कोई नई ट्रेन नहीं...
12 अगस्त तक कोई नई ट्रेन नहीं चलेगी -रेलवे ने आदेश जारी कर कहा, यात्री रिफंड ले सकते हैं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आने वाले दिनों में मुंबई के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस, कटनी-सतना के यात्रियों के लिए रीवा शटल चलने का सपना गुरुवार को रेलवे बोर्ड के उस आदेश के आने के बाद टूट गया, जिसमें खुले शब्दों में कहा गया है कि अब 12 अगस्त तक कोई नई ट्रेन नहीं चलेगी। इस अवधि में जिन भी यात्रियों ने ऑनलाइन या विडों टिकट बुक किए हैं, वे रेलवे के आरक्षण केन्द्र से 100 प्रतिशत रिफंड ले सकते हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर टीटी पंचुएलिटी की ओर से जारी आदेश दोपहर बाद पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय पहुँचा, जिसके बाद बैठक बुलाकर आदेश का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए। अभी तक पमरे मुख्यालय में कई ट्रेनों को चलाने को लेकर लगातार बैठकें हो रही थीं।
कोई रेग्युलर ट्रेन का संचालन नहीं होगा-
रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा है कि 1 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वालीं सभी रेग्युलर ट्रेनों के टिकट की बुकिंग रद्द की जाती है, इस दौरान कोई नियमित ट्रेन नहीं चलेगी। सिर्फ स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। इससे पहले रेलवे बोर्ड ने 13 मई के आदेश में 30 जून तक की रेग्युलर ट्रेनों की बुकिंग को रद्द कर यात्रियों को रिफंड लेने को कहा था।
जीरो लगाकर स्पेशल ट्रेन चला सकेंगे
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने भले ही आदेश जारी कर 12 अगस्त तक रेग्युलर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी हो लेकिन ट्रेनों के नम्बरों के आगे जीरो लगाकर कोविड स्पेशल ट्रेनों को चलाने का विकल्प खुला रखा गया है। इस विकल्प का उपयोग कर अन्य रेल जोनों की तरह पश्चिम मध्य रेल प्रशासन निर्धारित ट्रेनों के नम्बरों के आगे जीरो लगाकर स्पेशल किराया वसूल कर सकता है और जरूरी सफर के लिए यात्रियों को मनमाना किराया देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
Created On :   26 Jun 2020 2:49 PM IST