- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कोरोना संक्रमण पर ब्रेक 425 जांच...
कोरोना संक्रमण पर ब्रेक 425 जांच रिपोर्ट में नही मिला कोई मरीज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कमजोर होती जा रही है। तीसरी लहर में संक्रमित मरीजों के मिलने को लेकर आज पहली बार जिले में कोरोना संक्रमित पाये गये मरीजों की संख्य निरंक रही है। जिले में स्वास्थ्य विभाग को आरटीपीसीआर के ४२५ सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जो की सभी निगेटिव आई है। जिले में आज १४ कोरोना संक्रमित हुये मरीज डिस्र्जाज किये गये और अब संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र १०५ शेष रह गई है। सभी सक्रिय मरीज होमआइसोलेट हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ०१ जनवरी २०२२ से कुल ५०१२७ सैम्पल जांच के लिये गये हैं। जिनमें से ४८५०६ जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुुकी हैं। ४७०११ जांच रिपोर्ट निगेटिव रही तथा अब तक कुल १५०० व्यक्ति कोविड-१९ से संक्रमित हुए जिनमें १३९५ स्वस्थ हो चुके है।
Created On :   3 March 2022 1:16 PM IST