कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले - सख्त निगरानी होगी

No person should leave the house without a mask - strict monitoring
कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले - सख्त निगरानी होगी
कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले - सख्त निगरानी होगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राज्य शासन द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिये जाने के  बाद अब शहर या जिले में घर से बाहर  दिखाई देने वाले हर ऐसे व्यक्ति पर कार्यवाही की जायेगी जिसने फेस मास्क नहीं लगाया है ।
 यह जानकारी आज कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये गठित डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की आज आयोजित बैठक में दिये गये ।  बैठक में कलेक्टर भरत यादव ने  लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले । यदि कोई बिना मास्क के बाहर दिखाई देता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें । एसे लोगों पर प्रकरण दर्ज किया जाये , जरूरत पडऩे पर उन्हें अस्थाई जेल भी भेजा जाए ।  कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक  अमित सिंह, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा , नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर  कलेक्टर संदीप जीआर , मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार , सीएमएचओ डॉ मनीष मिश्रा भी मौजूद थे ।
 

Created On :   10 April 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story