- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही...
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां : बाजारों में होती रही बिना मास्क खरीदारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिवाली के त्योहार की खरीदारी के लिए बाजारों में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के भीड़ जुट रही है। मनपा के घर से बाहर निकलने के दिशा-निर्देश धड़ल्ले से धज्जियां उड़ रही है। हालांकि मनपा का एनडीएस दल नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, लेकिन दिनभर की कार्रवाई के आंकड़े बताते हैं कि, कोविड की रोकथाम में मनपा गंभीर नहीं है।
बाजारों में जमकर भीड़
सभी प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। ग्राहकों की भीड़ में संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के कोई मायने नहीं रहे। क्या बच्चें, क्या बूढ़े, क्या जवान सभी उम्र के लोग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे। कई ग्राहक और दुकानदार भी बिना मास्क लगाए व्यस्त रहे। बाजार में भीड़ देख कोई नहीं कह सकता कि, शहर कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। वाहनों की भरमार, लोगों की आवाजाही सब कुछ सामान्य हो गई है। इतवारी, महल, सीताबर्डी, गोकुलपेठ, खामला, जरीपटका, सक्करदरा, नंदनवन, गांधीबाग आदि सभी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। कोरोना संक्रमण का खरीददारों के चहरे पर कोई भय नहीं रहा।
मास्क नहीं लगाने वाले 236 पर कार्रवाई
दिवाली की खरीदारी के लिए बाजारों में जुट रही भीड़ में बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर मंगलवार को दिनभर में 236 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 1 लाख, 18 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। दिवाली की खरीदारी शुरू होने के पहले से बिना मास्क वालों के खिलाफ कार्रवाई का आंकड़ा 200 से 250 के आस-पास ही रहा। बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और बिना मास्क लगाए बाजार में घूमने वालों की संख्या बढ़ने पर भी एनडीएस की कार्रवाई में कोई बदलाव नहीं हुआ। मंगलवार को जोनवार की गई कार्रवाई इस प्रकार रही।
लक्ष्मी नगर 43
धरमपेठ 54
हनुमान नगर 16
धंतोली 15
नेहरू नगर 07
गांधीबाग 16
लकड़गंज 09
आशी नगर 23
मंगलवारी 36
मनपा मुख्यालय 01
Created On :   11 Nov 2020 4:58 PM IST