- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेडिकल वेस्ट व साफ-सफाई को लेकर...
मेडिकल वेस्ट व साफ-सफाई को लेकर कोताही कतई बर्दाश्त नहीं
मेडिकल व चिकित्सालयों में गदंगी पर भडक़े कमिश्नर ने कहा- लापरवाही पर होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क शहडोल । मेडिकल कॉलेज से मेडिकल वेस्ट का उठाव करने वाली तथा मेडिकल वेस्ट का निष्पादन करने वाली फर्म को सक्रिय किया जाए। सभी चिकित्सालयों से मेडिकल वेस्ट का उठाव का समय पर सुनिश्चित किया जाए तथा उसका निष्पादन भी समय पर करना सुनिश्चित कियाएं। उक्त निर्देश कमिश्नर राजीव शर्मा ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज की समन्वय समिति की आयोजित बैठक में दिए।
गौरतलब है कि मंगलवार के अंक में दैनिक भास्कर ने मेडिकल कॉलेज में गंदगी की ओर प्रशासन ध्यान का आकृष्ट कराया था, जिसे गंभीरता से लेते ुहुए कमिश्नर ने उक्त निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि मेडिकल वेस्ट का निष्पादन करने वाली फर्मे अगर ठीक से कार्य नहीं कर रही हैं तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी नगरीय क्षेत्रों में सफाई की बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं होनी चाहिए। सफाई कर्मियों की प्रतिदिन सुबह 8 बजे उपस्थिति दर्ज कराएं। अनुपस्थित रहने वाले सफाई कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करें।
जब कर्मचारी पर्याप्त हैं तो दिक्कत क्यों
कमिश्नर ने कहा कि नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बड़ी संख्या में सफाई कर्मी है, किन्तु सफाई की व्यवस्था ठीक नही है। नगरीय क्षेत्रों में कचरे के ढेर और नालियों की सफाई का कार्य ठीक नही हंै। कमिश्नर ने सफाई की व्यवस्था तत्काल सुधारने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालयों में कोरोना काल में लोग आशा, भरोसा और विश्वास के साथ आते है। लोगों को चिकित्सलयों से बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया होना चाहिए। मरीजों से आदर्शपूर्ण व्यवहार होना चाहिए।
चैलेंज शहर नहीं, गांव
समन्वय समिति की बैठक में विधायक जयासिंह मरावी ने सुझाव दिया कि संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का फैलाव न बढ़े इसके लिए लोगों को निरंतर जागरूक करने की आवश्यकता है। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने कहा कि अब हमारा चैलेन्ज शहर नही गांव है। गांव में कोरोना मरीजों को दवाईयां बांटने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें जिला पंचायत की टीम कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज को भी गांव के लोगों की चिंता करनी पड़ेगी। लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का उपयोग करने, लॉकडाउन के नियमों का पालन करने एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की आवश्यता है। जिस पर हम तेजी से कार्य कर रहे है।
शीघ्र होंगी भर्तियां
समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी किया जाएं तथा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित भर्ती की जाएं। यह भी निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना रोगियों के लिए खून को पतला करने वाले इंजेक्शनों सहित अन्य आवश्यक दवाईयों की खरीदी क्रय नियमों का पालन करते हुए स्थानीय स्तर पर ही की जाएं।
Created On :   5 May 2021 6:04 PM IST