छात्रवृत्ति मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं,जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

No tolerance in scholarship matters, responsibilities will be taken
छात्रवृत्ति मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं,जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
छात्रवृत्ति मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं,जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । छात्रवृत्ति के मामलों में छात्रों की लगातार मिल रहीं शिकायतों को लेकर स्कूल शिक्षा िवभाग कड़े कदम उठाने की तैयारी में है। प्रकरणों में लगातार बरती जा रही गड़बडिय़ों को देखते हुए अब जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयकों पर कार्रवाइयाँ होंगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस संबंध में अधिकृत आदेश भी जारी कर दिया है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय मींस, कम-मेरिट योजना के तहत 662 शिकायतें लंबित हैं, जिसमें जबलपुर संभाग के लगभग 100 मामले आज तक लंबित पड़े हुए हैं। जिनकी शिकायतें एल-फोर पर दर्ज भी हैं। अपर संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ओएल मंडलोई ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा  छात्रों के खातों में राशि समय-समय पर पहुँचाई जा रही है, लेकिन छात्रों के खातों में समय पर राशि नहीं पहुँच रही। जिसके कारण छात्रों द्वारा मुख्यालय और सीएम हैल्पलाइन में शिकायतें की जा रहीं हैं। श्री मंडलोई ने सभी जिलों  के ऐसे छात्रों की जानकारी भी तत्काल माँगी है, जो छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित हैं।

Created On :   25 Jan 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story