बारात घर में नहीं वॉटर हार्वेस्टिंग - एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्माण

No water harvesting in procession - construction at a cost of more than one crore rupees
 बारात घर में नहीं वॉटर हार्वेस्टिंग - एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्माण
 बारात घर में नहीं वॉटर हार्वेस्टिंग - एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्माण

डिजिटल डेस्क  कटनी। नगर परिषद कैमोर द्वारा एक करोड़ की लागत से बनाए गए बारात घर के लोकार्पण की तैयारी चल रही है। इसके निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक ओर नगरीय प्रशासन विभाग ने 2014 के बाद बनने वाले भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण अनिवार्य किया है। इस नियम का पालन कराने की जिम्मेदारी नगरीय निकायों को सौंपी गई है। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद कैमोर ने अपने ही भवन में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बनाया। नगर परिषद द्वारा भवन निर्माण अनुमति पत्र अंतिम बिन्दु में स्पष्ट लेख किया जाता है कि भवन में वर्षा के जल के उपयोग हेतु रुफ वॉटर हार्वेस्टिंग तकनीक का प्रयोग करना होगा। उल्लेखनीय है कि बारात घर का निर्माण मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद की एक करोड़, तीन लाख रुपये की राशि किया गया है। इसका लोकार्पण नगरीय प्रशासन मंत्री से कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इनका कहना है
मुख्यमंत्री अधोसंचरना मद से एक करोड़ तीन लाख रुपये की राशि से बारात घर का निर्माण किया गया है। यह सही है कि इसमें रुफ वॉटर हार्वेस्टिंग तकनीक नहीं है, इसकी स्वीकृति मेरे कार्यकाल के पहले हुई है।  रुफ वॉटर हार्वेस्टिंग तकनीक के संबंध मेंं तकनीकी अमले से चर्चा की आएगी।
  - लालजी ताम्रकार, सीएमओ कैमोर
 

Created On :   27 Aug 2020 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story