बकाया के कारण शहर से सटी बस्तियों में जलापूर्ति नहीं

No water supply in the settlements adjacent to the city due to arrears
बकाया के कारण शहर से सटी बस्तियों में जलापूर्ति नहीं
जलसंकट बकाया के कारण शहर से सटी बस्तियों में जलापूर्ति नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर से सटे जिन गांवों को नागपुर महानगरपालिका के जरिये जलापूर्ति की जाती है। उन पर बकाया राशि के कारण गांवों की जलापूर्ति रोक दी गई है। इसे लेकर पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि पानी रोकना ठीक नहीं है। जीवन प्राधिकरण बकाया रकम में से कुछ रकम भुगतान करेगी। अगले दो दिन में जलापूर्ति पूवर्वत करें।  केदार ने कहा कि शहर से सटी ग्रामपंचायतों को जलापूर्ति करते समय ग्रामपंचायतों की क्षमता अनुसार पानी कर लगाना चाहिए। शहरी क्षेत्र की दर के अनुसार ग्रामपंचायतों से पानी कर वसूलना अन्यायकारक है।

केदार ने कहा कि यह निर्णय नीतिगत होने से राज्य के नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ इस संबंध में बैठक लेकर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल महानगरपालिका ने बोखारा गांव सहित जिन गांवों की जलापूर्ति खंडित की है, उन स्थानों को नियमित पानी दिया जाए। बैठक में जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे, जिलाधिकारी आर. विमला, नासुप्र सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, सीईओ योगेश कुंभेजकर, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी कमलकिशोर फुटाणे, प्रकल्प अधिकारी विवेक इलमे उपस्थित थे। पेरी अर्बन गांव की विविध समस्या को लेकर जिप सदस्य अ‌वंतिका लेकुरवाले, कुंदाताई राऊत ने केदार से समस्या हल करने की मांग की। बैठक में अन्य गांवों की समस्या पर भी चर्चा की गई। 
 

Created On :   18 Jan 2022 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story