जिस्ट्री के समय ही नामांतरण प्रकरण हो जाएगा दर्ज

Nomination case will be registered at the time of registration itself.
जिस्ट्री के समय ही नामांतरण प्रकरण हो जाएगा दर्ज
पन्ना जिस्ट्री के समय ही नामांतरण प्रकरण हो जाएगा दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आमजन की सुविधा के लिये भूमि क्रय-विक्रय रजिस्ट्री को भी भू-अभिलेख पोर्टल के इंटीग्रेशन से सरल बनाया गया है। सम्पदा पोर्टल और रेवेन्यू केस मैनेजमेंट पोर्टल को इंटीग्रेट किया गया है। जनता को रजिस्ट्री के समय भूमि का सत्यापन किये जाने की सुविधा दी गई है एवं उसी समय नामांतरण के लिये प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है। सम्पदा पोर्टल पर रजिस्ट्री होते ही रेवेन्यू केस मैनेजमेंट पोर्टल पर नामांतरण स्वत: दर्ज हो जाता है एवं पेशी की तारीख भी तय हो जाती है।

Created On :   24 Aug 2022 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story