पंचायत चुनाव के लिये आज से होगा नामाकंन

Nomination will be done for Panchayat elections from today
पंचायत चुनाव के लिये आज से होगा नामाकंन
पन्ना पंचायत चुनाव के लिये आज से होगा नामाकंन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के साथ पन्ना जिले में पंचायत चुनाव की कार्यवाही आगाज सोमवार ३० मई से हो जायेगा। जिले में दो चरणों में दिनांक २५ जून तथा ०१ जुलाई को होने वाले मतदान के लिये अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन फार्म सुबह १०:३० बजे से प्राप्त किये जाने की कार्यवाही शुरू होगी। प्रथम चरण तथा द्वितीय चरण में होने वाले मतदान के लिये नामाकंन निर्देशन फार्म  जमा करने की कार्यवाही प्रतिदिन सुबह १०:३० बजे से अपरान्ह ३ बजे तक ०६ जून तक चलेगी। पंचायत चुनाव में जिन चार पदों पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिये चुनाव होने जा रहे है उन सभी पदों के लिये अभ्यर्थियों को आफलाईन नामाकंन आवेदन प्रस्तुत करने होगा। पंच सरपंच के नामाकंन आवेदन ब्लाक के तहसील मुख्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर अथवा संबधित ब्लाक में बनाए गए  क्लस्टरों में जमा होगें जबकि जनपद सदस्य के नामाकंन फार्म संबंधित जनपद के तहसील मुख्यालय में रिर्टनिंग आफीसर तहसीलदार जोकि पन्ना, पवई, अजयगढ, शाहनगर व गुनौर तहसीलदारों के पास जमा किये जायेगें। जिला पंचायत सदस्य के नामाकंन आवेदन संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन पन्ना में कलेक्टर रिर्टनिंग आफीसर के समक्ष जमा होगें। जिला कलेक्टर के निर्देशन में नाम निर्देशन फार्म  प्राप्त करने को लेकर आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित की गई है।
महिलाओं तथा आरक्षित वर्गों के लिए आधी लगेगी नामांकन शुल्क  
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन शुल्क 8 हजार रूपये, जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 4 हजार रूपये, सरपंच पद के लिए 2 हजार रूपये और पंच पद के लिए 400 रूपये निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग और सभी वर्गों की महिलाओं के लिए नाम निर्देशन शुल्क की आधी राशि जमा करनी होगी। नामांकन प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलेक्टर कार्यालय जनपद पंचायत सदस्य सहित पंच एवं सरपंच पद के लिए विकासखण्ड मुख्यालयों पन्ना, पवई, अजयग, गुनौर और शाहनगर में नामांकन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
कलस्टरो में भी जमा होगे नाम सरपंच, पंच के नामांकन फार्म 
पंच एवं सरपंच पद के अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन फार्म अपने संबधित ब्लाक क्षेत्र के तहसील मुख्यालय में रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार के यहां जमा कर सकेंगे इसके साथ ही साथ नामांकन सुविधा की दृष्टि से पंच, सरपंच पद के लिए नाम निर्देशन फर्मा जमा करने की सुविधा एआरओ कलस्टर में उपलब्ध रहेगी। पंच, सरपंच के नाम निर्देशन के लिए जिले में कुल ४९ कलस्टर एआरओ केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें पन्ना जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद पंचायत कार्यालय पन्ना, तहसील कार्यालय पन्ना, पंचायत भवन रक्सेहा, बृजपुरए पहाडीखेरा, बराछ, तारा, नगर परिषद कार्यालय ककरहटी, तहसील कार्यालय देवेन्द्रनगर तथा नगर परिषद कार्यालय देवेन्द्रनगर शामिल हैं। इसी तरह पवई जनपद पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन सुनवानीकला, सिमरिया, सामुदायिक भवन पुराना थाना सिमरिया, पंचायत भवन मोहन्द्रा, सिमराकला, बीआरसी जनपद पंचायत पवई, तकनीकी शाखा जनपद पंचायत पवई, पंचायत भवन कृष्णगढ एवं कल्दा शामिल हैं। अजयगढ, जनपद पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन सब्दुआ, हनुमतपुर, जनपद पंचायत कार्यालय अजयगढ, बीआरसी भवन जनपद पंचायत अजयगढ, पंचायत भवन बीरा, माध्यमिक शाला भवन चंदौरा, पंचायत भवन नरदहा एवं धरमपुर शामिल हैं। गुनौर जनपद पंचायत अंतर्गत तहसील एवं नगर परिषद कार्यालय अमानगंजए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन पगरा एवं महेबा, जनपद पंचायत कार्यालय गुनौर, बीआरसी भवन जनपद पंचायत गुनौर, पंचायत भवन लुहरगांव एवं सलेहा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन सलेहा, पंचायत भवन सथनिया में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। जबकि जनपद पंचायत शाहनगर अंतर्गत पंचायत भवन हरदुआ पटेल, मडवा, बघवारकला, बगरौड, सामुदायिक भवन रैपुरा, पंचायत भवन महेवा, सामुदायिक भवन बुधरौड, पंचायत भवन सारंगपुर, लमतरा, बिसानी, शाहनगर और बीआरसी भवन जनपद पंचायत शाहनगर में नामांकन केन्द्र बनाए गए हैं। सभी नामांकन पत्र ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
 

Created On :   30 May 2022 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story