परिवर्तित मार्ग से चलेंगी गाड़ियां

Non interlocking - trains will run on converted route
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी गाड़ियां
नॉन इंटरलॉकिंग परिवर्तित मार्ग से चलेंगी गाड़ियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के अंतर्गत मानिकगढ़ विहीरगांव-वरोरा स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाने वाला है। 30 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यह काम चलेगा। इसके चलते गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। दक्षिण मध्य रेलवे की कुछ गाड़ियों को नागपुर स्टेशन से आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें ट्रेन नंबर 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, दरभंगा रेल मार्ग से न चलते हुए सिकंदराबाद, निजामाबाद, मुदखेड, पिंपलकुटी, मूरी, नागपुर, गोंदिया से होकर चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 07007 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन भी दरभंगा, बिलासपुर, रायपुर, गोंदिया, बल्लारशाह, सिकंदराबाद की जगह गोंदिया, नागपुर, मूरी, पिंपलकुटी, मुदखेड, निजामाबाद से होकर जाएगी।

Created On :   31 Oct 2021 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story