गहरा विद्यालय में बीईओ के निरीक्षण के दौरान एक भी बच्चा नहीं मिला उपस्थित

Not a single child was found present during the inspection of BEO in Deep School
गहरा विद्यालय में बीईओ के निरीक्षण के दौरान एक भी बच्चा नहीं मिला उपस्थित
पन्ना गहरा विद्यालय में बीईओ के निरीक्षण के दौरान एक भी बच्चा नहीं मिला उपस्थित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रभारी विकासखाण्ड शिक्षा अधिकारी एस.बी. मिश्रा अपने प्रभार क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज १७ अगस्त को जनपद पंचायत पन्ना के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला गहरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां पर विद्यालय में दर्ज छात्र-छात्राओं में से एक भी बच्चा नहीं मिला। वहीं विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों में से एक शिक्षक कमल दुबे उपस्थित मिले जबकि शेष शिक्षक अवकाश पर थे। बीईओ श्री मिश्रा ने शिक्षकों के अवकाश पर रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन के निर्देश है कि एक साथ सभी को अवकाश नहीं दिया जा सकता है। इस संबध में वरिष्ठ कार्यालय को कार्यवाही हेतु जानकारी भेजी जावेगी। गहरा स्कूल के निरीक्षण के बाद शासकीय माध्यमिक शाला कुंजवन का निरीक्षण किया गया। जहां पर सभी शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित मिले तथा कक्षायें विधिवत संचालित पाईं गईं। 

Created On :   18 Aug 2022 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story