2016 से अबतक मराठवाड़ा में मलेरिया से नहीं हुई एक भी मौत

Not a single death due to malaria in Marathwada since 2016
2016 से अबतक मराठवाड़ा में मलेरिया से नहीं हुई एक भी मौत
2016 से अबतक मराठवाड़ा में मलेरिया से नहीं हुई एक भी मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में मलेरिया का प्रकोप पहले से काफी कम हुआ है। वर्ष 2016 से मराठवाड़ा क्षेत्र में मलेरिया से किसी भी मौत की रिपोर्ट नहीं मिली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती पवार ने लोकसभा सदस्य प्रतापराव चिखलीकर के पूछने पर बताया कि मराठवाड़ा क्षेत्र से वर्ष 2016 में 174 मलेरिया मामलों की तुलना में वर्ष 2020 में 18 मामलों की सूचना मिली है। यह क्षेत्र में मलेरिया के मामलों में 89.7 प्रतिशत की गिरावट है। उन्होंने बताया कि मराठवाड़ा में वर्ष 2021 में (मई माह तक) मलेरिया का सिर्फ एक मामला जालना में आया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान मराठवाड़ा में मलेरिया से किसी की मौत नहीं हुई है। मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों ने एक से भी कम वार्षिक परजीवी घटना (एपीआई) की प्राप्ति की है। इसका अर्थ है कि एक वर्ष में प्रति एक हजार आबादी पर एक से कम मलेरिया केस मिला।

Created On :   8 Aug 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story