पालघर मॉब लीचिंग को सियासी रंग देने मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कुछ लोग-देशमुख

Not a single Muslim is involved in Palghar mob leaching -  Anil Deshmukh
पालघर मॉब लीचिंग को सियासी रंग देने मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कुछ लोग-देशमुख
पालघर मॉब लीचिंग को सियासी रंग देने मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कुछ लोग-देशमुख

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालघर मॉब लीचिंग को लेकर राज्य सरकार के विरोध के मामले पर गृहमंत्री अनिल देशमुख ने राजनीति नहीं करने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों में एक भी मुस्लिम नहीं है। लेकिन कुछ लोग जातीय राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं। विरोधियों का प्रयास मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है। वधावन बंधुओं को रिसोर्ट में भेजे जाने के मामले पर उन्होंने कहा है कि इन्हें सरकार भागने नहीं देगी। बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से गृहमंत्री देशमुख ने पत्रकारों को जानकारी दी। पालघर जिले में वाहन चालक सहित दो साधुओं को ग्रामीणों ने पीट पीटकर मार डाला। इस प्रकरण को लेकर भाजपा सहित आरएसएस के विविध संगठनों व उनके नेताओं ने जमकर विरोध किया है। राज्य सरकार के विरोध में साधु समाज की ओर से प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है।

Created On :   22 April 2020 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story