रेत ठेकों के लिए नहीं मिला एक भी टेण्डर

Not a single tender was received for sand contracts
रेत ठेकों के लिए नहीं मिला एक भी टेण्डर
पन्ना रेत ठेकों के लिए नहीं मिला एक भी टेण्डर

डिजिटल डेस्क   पन्ना। जिले में रेत खदानों के ठेके के निष्पादन की कार्यवाही को एक बार फिर झटका लगा है। मध्य प्रदेश खनन परिवहन, भण्डारण तथा व्यापार नियम २०१९ में किए गए प्रावधानों के तहत पन्ना जिले में स्थित रेत खदानों के निष्पादन के लिए जिला समिति में रेत समूह क्रमांक ०१ तथा ०२ के लिए आनलाईन तकनीकी निविदाओं को खोले जाने की कार्यवाही की गई तो उक्त दोनों रेत समूहों की खदानों के ठेके के लिए एक भी निविदाकार की निविदायें नहीं पाईं गईं। जानकारी के अनुसार ई-निविदा सूचना पत्र में जिले में स्थित रेत खदानों के विर्निष्ट समूहों को ठेकेदारों द्वारा विदोहन हेतु ३० जून २०२३ को समाप्त होने वाली कालावधि के लिए ई-निविदा सूचना पत्र जारी करते हुए ०८ जनवरी २०२२ से ३१ जनवरी २०२२ तक निविदायें आमंत्रित की गईं थीं और आज दिनांक ०३ फरवरी २०२२ को कलेक्टर जिला पन्ना की अध्यक्षता में निविदा समिति द्वारा आनलाईन निविदाओं को खोले जाने की कार्यवाही की गई किंतु जिले में बनाए गए दोनों रेत खदान समूहों के लिए निविदाओं की स्थिति निरंक पाई गई। जिसकी वजह से एक बार फिर से जिले में रेत खदानों के दोनों ठेका समूहों की निष्पादन कार्यवाही के लिए कार्यवाही करनी होगी। जिले में रेत खदानों के समूहों के निष्पादन नहीं होने से जहां शासन को राजस्व की क्षति हो रही है वहीं रेत खदानों का ठेका नहीं होने की वजह से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कार्य लगातार बढता जा रहा है। 

Created On :   4 Feb 2022 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story