एलआईसी पर भी नहीं एतबार, जमा पैसा देने से किया इनकार

Not even on LIC, refused to pay the deposited money
एलआईसी पर भी नहीं एतबार, जमा पैसा देने से किया इनकार
नागपुर एलआईसी पर भी नहीं एतबार, जमा पैसा देने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. किसी कारण वश बीमा धारक को पॉलिसी बंद करनी पड़ जाए, तो बीमा कंपनियां जमा पैसा ब्याज के साथ वापस देने का वादा करती हैं, लेकिन  हकीकत कुछ और ही है। धर्मवीर सिंह नामक बीमा धारक की जॉब चली गई, तो मजबूरन पॉलिसी बंद करनी पड़ी। एजेंट ने कहा था कि किसी कारण वश बीच में पॉलिसी बंद करनी पड़ी, तो जितना प्रीमियम भरा है, वो पूरी राशि ब्याज सहित वापस मिल जाएगी। अब पॉलिसी बंद हुए 12 वर्ष हो गए, लेकिन अभी तक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से प्रीमियम का पैसा वापस नहीं मिला।

कई बार कार्यालय के चक्कर काटे : धर्मवीर सिंह ने बताया-मैंने 2007 में भारतीय जीवन बीमा से पॉलिसी ली थी। पॉलिसी नंबर 975645236 (176-16) था। हर तीन माह में 8225 रुपए प्रीमियम भरता था। जिस फैक्टरी में नौकरी पर था, वो कुछ साल बाद बंद हो गई। नौकरी जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। हर तीन माह में प्रीमियम की किस्त भरने में असमर्थ हो गया। फिर एलआईसी एजेंट से मिला और उनसे चर्चा की। पॉलिसी करने के पहले एजेंट ने बोला था कि यदि किसी कारणवश किस्त भरने में असमर्थ हो जाते हैं, तो जमा पैसा एलआईसी के शेयर में डाल देंगे। 80 हजार रुपए की रकम एलआईसी में जमा है, लेकिन मुझे वो रकम नहीं दी जा रही है। 80 हजार की राशि मेरे लिए बहुत बड़ी है। कई बार एलआईसी कार्यालय में चक्कर काटे, लेकिन कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। एलआईसी को मेरे द्वारा जमा राशि वापस देनी चाहिए।

मेरा बीमा कंपनी से यही कहना है कि यदि बीमा धारक कोई परेशानी हो जाए, तो उसे और परेशान करने के बजाय उसकी समस्या का समाधान करना चाहिए। एलआईसी को मेरे द्वारा जमा राशि वापस देनी चाहिए। 

उचित मंच तक बात- इस नंबर पर बीमा से संबंधित समस्याएं बताएं : इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है, तो आप  दैनिक भास्कर नागपुर के मोबाइल नंबर  9422165556  पर बात करके प्रमाण सहित अपनी समस्या रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में आपकी आवाज को भास्कर द्वारा खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। 

Created On :   2 Aug 2022 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story