हर किसी को मास्क पहनना जरूरी नहीं, मन में उठ रहे सवालों के जानिए जवाब

Not everyone is required to wear a mask
हर किसी को मास्क पहनना जरूरी नहीं, मन में उठ रहे सवालों के जानिए जवाब
हर किसी को मास्क पहनना जरूरी नहीं, मन में उठ रहे सवालों के जानिए जवाब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते रही जा रहे हैं। कोरोना के कारण देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। प्रशासन जनता से सावधानी बरतने की अपील कर रही है। सभी को घरो में रहने की सलाह दी जा रही है। भीड़ वाले इलाके से बचने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर हर व्यक्ति के मन में कई तरह के सवाल है। इस बीच लोगों के बीच एक आशंका ये भी है कि क्या वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है? क्या हर किसी को मास्क पहनना चाहिए? घर में बैठे व्यक्ति के लिए मास्क पहनना आवश्यक है क्या? इस तरह के कई सवाल लोगो के मन में है। इस संदर्भ में हमने डॉक्टर सुनील बजाज से जानकारी ली तो उन्होने मास्क से संबंधित जानकारी दी। उन्होने बताया कि हर किसी को मास्क पहनना जरूरी नहीं है। अगर कोई घर में है तो उन्हें मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है।

सवाल: मास्क कब पहनना चाहिए?

हर किसी को मास्क पहनना जरूरी नहीं है, मास्क तभी पहनें..

• जब आपके में कुछ संक्रमण हो (खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ)

• आप कोरोना वायरस से पीड़ित या संदिग्ध किसी मरीज़ की देखभाल कर रहे हो. (नर्स या परिवार का सदस्य)

• आप किसी ऐसी जगह पर हो जहां पर कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति हो.

मास्क पहनते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?

• मास्क को अनफोल्ड करें, ध्यान रखें कि दोनों हिस्से एक दूसरे से अलग हों.

• मास्क को इस तरह पहनें कि आपका मुंह, नाक, थोढी ढक जाए. ध्यान रखें कि मास्क के बीच में कोई गैप ना हो.

• इस्तेमाल के दौरान मास्क को ना छुएं.

• मास्क को अपने गले पर ना लटकाएं.

• अगर मास्क गीला हो जाए तो उसे 6 घंटे के अंदर बदल दें.

• इस्तेमाल किए गए मास्क को प्रयोग में ना लाएं. इस्तेमाल किया गया मास्क हमेशा बंद कूड़ेदान में डाल दें.

• मास्क को हटाते समय शरीर के किसी दूषित हिस्से को ना छुएं.

• मास्क को हटाने के बाद अपने हाथ को साबुन और पानी को धोएं या फिर एल्कोहेल वाले सैनेटाइज़र से हाथ साफ करें.

डॉक्टर सुनील बजाज ने 3 प्लाय या सर्जिकल और एन-95 मास्क के संबंध में जानकारी दी।

Created On :   1 April 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story