मेरी मेहनत की कमाई देश के काम आए इससे बड़ा गर्व मेरे लिए कुछ नहीं

Nothing is more proud for me than my hard-earned money
मेरी मेहनत की कमाई देश के काम आए इससे बड़ा गर्व मेरे लिए कुछ नहीं
मेरी मेहनत की कमाई देश के काम आए इससे बड़ा गर्व मेरे लिए कुछ नहीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मैं बचपन से ही देश के लिए कुछ करना चाहता था, लेकिन कभी मौका नहीं िमल पाया, पर अब मुझे लगा कि मेरा देश संकट में है, इसलिए मेरी मेहनत की कमाई देश के काम आ जाए इससे बड़े गर्व की बात मेरे के लिए कुछ नहीं होगी। यह कहना है घमापुर चौक स्थित कौनसा साइकिल मार्ट के संचालक श्याम लाल चौरसिया का िजन्होंने कोरोना संकट के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपए अपने बैंक अकाउंट से जमा किए हैं। श्री चौरसिया ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होता है कि अपने देश की सेवा के लिए आगे आए, इसलिए मैंने िनर्णय लिया कि मैंने 1-1 रुपए मेहनत से जो कमाया है उसे देश की सेवा में लगना चाहिए, इसलिए मैंने शुक्रवार को िजला प्रशासन के जरिए अपनी सहयोग राशि पीएम फंड में जमा कराई और मुझे आज जीवन का सबसे बड़ा सुकून महसूस हुआ। निश्चित ही यह बहुत बड़ा उदाहरण है, उन लोगों के लिए जो किलो भर अनाज बाँटकर वाहवाही लूटने में लगे रहते हैं। 

Created On :   11 April 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story