- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर...
शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर नोटिस जारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने अप्रैल माह की सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित शिकायतों के निराकरण और ग्रेडिंग के सुधार में लापरवाही बरतने पर संबंधित विभागों के एल-1 अधिकारियों को असंचयी प्रभाव से 5 वेतनवृद्धि रोकने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों को 24 मई को समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। पूर्व में कार्य में सुधार के लिए संबंधित विभाग के एल-1 अधिकारी को 17 मई को भी नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद भी संबंधित एल-1 अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने पर अब इन्हें समय सीमा में कार्यवाही कर संतुष्टिप्रद शिकायतें औसत से कम होने पर 5 वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इनमें वन, श्रम, राजस्व, लोक निर्माण, आबकारी, सहकारिता, खाद्य, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण, खनिज, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित तीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भी शामिल हैं।
Created On :   24 May 2022 4:35 PM IST