- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लोकसभा विशेषाधिकार समिति का...
लोकसभा विशेषाधिकार समिति का महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सहित पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त को नोटिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमरावती से सांसद नवनीत राणा द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में हुई गिरफ्तारी और उसके बाद थाने में हुई कथित बदसलूकी को लेकर अपना पक्ष रखने के बाद लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने अपना पक्ष रखने के लिए राज्य के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव सहित पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे, भायखला जेले के अधीक्षक यशवंत भानुदास फड को नोटिस जारी किया है। लोकसभा विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सांसद राणा द्वारा दी गई शिकायत के मामले में विशेषाधिकार के गंभीर उल्लंघन पर इन अधिकारियों को विशेषाधिकार समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए 15 जून को उपस्थित रहना होगा। 15 जून को दोपहर 12.30 बजे लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा है कि नवनीत राणा ने मुंबई के खार पुलिस थाने में उनके साथ पूरी तरह से अवैध गिरफ्तारी और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि नवनीत राणा ने 25 अप्रैल को इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत की थी और सांसद होने के नाते उनकी शिकायत को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया था। इसके बाद समिति ने बीते 23 अप्रैल को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था।
Created On :   28 May 2022 3:46 PM IST