16 सौ को भेजा गया नोटिस, 2 सौ किसानों ने ही लौटाई सम्मान निधि

Notice sent to 16 hundred, only 2 hundred farmers returned the Samman Nidhi
16 सौ को भेजा गया नोटिस, 2 सौ किसानों ने ही लौटाई सम्मान निधि
अपात्रों ने लिया था लाभ, वसूली जानी है 1 करोड़ से ज्यादा की राशि 16 सौ को भेजा गया नोटिस, 2 सौ किसानों ने ही लौटाई सम्मान निधि

डिजिटल डेस्क जबलपुर । किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ऐसे किसानों ने भी ले लिया जो आयकर दाता थे। राजस्व विभाग ने जब िरकॉर्ड खँगाला तो लगभग 1621 से ज्यादा ऐसे किसान निकले, जिन्होंने सम्मान निधि का लाभ लिया था। किसानों को नोटिस जारी किए गए लेकिन अभी तक सिर्फ 2 सौ किसानों ने ही राशि वापस लौटाई है।  जिले में पीएम किसान सम्मान निधि की 1 करोड़ 23 लाख से ज्यादा की राशि ऐसे किसानों ने ले ली है जो उस योजना के पात्र नहीं थे, जब उन्हें नोटिस दिया गया तो लगभग 2 सौ किसानों ने लगभग 19 लाख रुपए लौटा दिए लेकिन अभी भी किसानों  से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि वापस लेनी है। ऐसे किसानों को एसडीएम और तहसीलदार फिर से नोटिस देकर अब हिदायत दे रहे हैं  कि अब राशि नहीं लौटाई तो कार्रवाई होगी। 
किस तहसील में कैसी स्थिति
अभी तक जो सूची तैयार की गई है उसमें जबलपुर तहसील में 238 किसान हैं, जिनसे 17 लाख, कुंडम के 77 किसानों से 6 लाख, मझौली के 217 किसानों से साढ़े 16 लाख,  पनागर के 241 किसानों से 19 लाख, पाटन के 384 किसानों से साढ़े 29 लाख,  शहपुरा के 270 किसानों से साढ़े 19 लाख व िसहोरा तहसील में 194 किसानों से 15 लाख रुपए से ज्यादा की राशि वसूली जानी है। प्रशासन ने ऐसे किसानों को दोबारा नोटिस जारी किया है। 
इनका कहना है
जिले में कई अपात्र किसानों ने भी योजना का लाभ लिया है। ऐसे किसानों को नोटिस जारी कर राशि लौटाने कहा गया है। अभी बहुत कम किसानों ने राशि लौटाई है, राशि नहीं लौटने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 
ललित ग्वालवंशी, अधीक्षक भू-अभिलेख

Created On :   20 Oct 2021 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story