चीन के जिलेटिन पर बैन लगाने की अर्जी पर सरकार को नोटिस

Notice to the government on the application to ban Chinas gelatin
चीन के जिलेटिन पर बैन लगाने की अर्जी पर सरकार को नोटिस
चीन के जिलेटिन पर बैन लगाने की अर्जी पर सरकार को नोटिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चीन से आयात होने वाले जिलेटिन के अमानक होने के कारण उस पर बैन लगाए जाने की प्रार्थना करते हुए दायर अर्जी पर सीजे की अध्यक्षता वाली बैंच ने सरकार व अन्य को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई 31 अगस्त को निर्धारित की है। यह अर्जी डॉ. पीजी नाजपांडे व डॉ. एमएम खान ने पहले से लंबित जनहित याचिका में दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय पैरवी कर रहे हैं। 
महिला अधिवक्ता को जर्जर बिल्डिंग गिराने की इजाजत - जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने नेपियर टाउन में स्थित एक जर्जर इमारत को अपने खर्चे पर ढहाने की इजाजत याचिकाकर्ता अधिवक्ता प्रेमलता लोखंडे को प्रदान की है। इस याचिका में नगर निगम द्वारा जारी नोटिसों को चुनौती देकर राहत चाही गई थी कि उनकी जर्जर बिल्डिंग को जल्द गिराने के निर्देश नगर निगम को दिया जाए। 

Created On :   22 Aug 2020 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story