पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले दिन नहीं भरा गया कोई नामांकन

Notification of Panchayat elections issued, no nomination was filed on the first day
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले दिन नहीं भरा गया कोई नामांकन
पन्ना पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले दिन नहीं भरा गया कोई नामांकन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में पंचायत चुनाव संबधी कार्यवाही आज से शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर पन्ना द्वारा पंचायत चुनाव संबधी अधिसूचना जारी की गई और इसके साथ ही सुबह साढे १० बजे से नाम निर्देशन की कार्यवाही प्रारंभ हुई। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किए जाना है। वहीं जनपद सदस्य के लिए नाम निर्देशन फार्म रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार पन्ना, अजयगढ, पवई, शाहनगर, गुनौर के यहां प्राप्त किए जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ सरपंच व पंच पद के लिए रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ शाहनगर, गुनौर के अलावा बनाए गए कुल ४९ कलस्टरों में प्राप्त किए जा रहे हैं। आज पहले दिन नाम निर्देशन फार्म प्राप्त करने की कार्यवाही नाम निर्देशन केन्द्रों में शुरू हुई पहले दिन जिले में किसी भी पद के लिए नाम निर्देशन फार्म प्राप्त नहीं होने की जानकारी सामने आई है।

Created On :   31 May 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story