महाराष्ट्र में तैयार होगा हर रोज 3 हजार लीटर ऑक्सीजन, शिर्डी मंदिर संस्थान के प्लांट का शुभारंभ

Now 3 thousand liters of oxygen will be prepared everyday in Maharashtra
महाराष्ट्र में तैयार होगा हर रोज 3 हजार लीटर ऑक्सीजन, शिर्डी मंदिर संस्थान के प्लांट का शुभारंभ
महाराष्ट्र में तैयार होगा हर रोज 3 हजार लीटर ऑक्सीजन, शिर्डी मंदिर संस्थान के प्लांट का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना महामारी की फिलहाल की परिस्थिति में ऑक्सीजन के लिए दूसरों पर निर्भर रहना उचित नहीं होगा। इसलिए राज्य में प्रतिदिन 3 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन निर्माण करने का प्रयास है। इसके लिए राज्य में अधिक से अधिक ऑक्सीजन निर्माण परियोजनाओं को शुरू किया जा रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने अहमदनगर के शिर्डी स्थित श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट संचलित श्री साईंबाबा सामान्य अस्पताल के ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र और आरटीपीसीआर जांच लैब का उद्घाटन हुआ। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ऑक्सीजन निर्माण करने वाली परियोजना को गति देने के लिए नीति तय की है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर की तीव्रता अधिक होने से ऑक्सीजन की बड़े पैमाने पर जरूरत नजर आ रही है। इसलिए ऑक्सीजन के लिए प्रयास करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिर्डी संस्थान ने ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र के जरिए मानवता को बनाए रखा है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में छोटे बच्चों में महामारी फैलने का खतरा है। इसलिए सरकार इसका सामना करने के लिए पूर्व तैयारी कर रही है।

प्रदेश के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने कहा कि अहमदनगर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या अब कम हो रही है। हमें विश्वास है कि कोरोना महामारी को रोकने में सफलता मिलेगी। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री तथा अहमदनगर के पालक मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि फिलहाल पूरे जिले के कोरोना के मरीजों का  दबाव जिला सामान्य अस्पताल पर है। लेकिन अब शिर्डी संस्थान की कोविड केयर सेंटर, समर्पित कोविड केयर सेंटर और आरटीपीसीआर जांच की सुविधा से आसपास के परिसर के लोगों को मदद मिल सकेगी। मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने कहा कि कोरोना संकट का मुकाबला करने के लिए प्रदेश में विक्रेंदित पद्धति से ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र लगाए जा रहे हैं।

300 बिस्तर के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति

शिर्डी संस्थान की ओर से हवा से ऑक्सीजन तैयार किया जाएगा। शिर्डी संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कान्हुराज बगाटे ने बताया कि हवा से ऑक्सीजन तैयार करने वाली परियोजना की क्षमता 1200 लीटर प्रति मिनिट है। इसके जरिए साईंनाथ अस्पताल के 300 बिस्तर के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति हो सकेगी। पर्यावरण पूरक यह परियोजना 24 घंटे कार्यरत रहेगी। ऑक्सीजन बनाने के लिए किसी भी कच्चे माल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बगाटे ने बताया कि परियोजना के लिए रिलायंस फाऊंडेशन की ओर से उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और साईभक्त वी रमणी ने आर्थिक सहायता की है। 
 

Created On :   18 May 2021 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story