अब ग्राम पंचायतों से लेकर वार्डों तक लगेंगे शिविर

Now camps will be held from gram panchayats to wards
अब ग्राम पंचायतों से लेकर वार्डों तक लगेंगे शिविर
पीएम के जन्मदिवस पर चलेगा अभियान अब ग्राम पंचायतों से लेकर वार्डों तक लगेंगे शिविर

डिजिटल डेस्क,शहडोल। पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अब ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर दो शिविरों का आयोजन होगा। जिन पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हे लाभान्वित किया जाएगा। पहले शिविर में अगर किसी प्रकरण में हितग्राही को लाभान्वित नहीं किया जा सका तो विचार उपरांत दूसरे शिविर में निराकृत किया जाएगा और संबंधित व्यक्ति को निर्णय के संबंध में जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में यह अभियान 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल अभियान का नेतृत्व करेंगे। इसमें सांसद, विधायक तथा जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाएगा। कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि गरीब कल्याण-किसान कल्याण और आम आदमी की बेहतरी के लिए चलाये जाने वाले को लेकर सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित नहीं रहने दिया जाए। लक्ष्य की पूर्ति में नीतिगत कठिनाई आने पर त्वरित रूप से निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
 

Created On :   1 Sept 2022 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story