अब कोलाबा पुलिस करेगी गोपनीय सूचना लीक मामले की जांच, फडणवीस सहित कई के बयान दर्ज कर चुकी है सायबर सेल 

Now Colaba police will investigate confidential information leak case
अब कोलाबा पुलिस करेगी गोपनीय सूचना लीक मामले की जांच, फडणवीस सहित कई के बयान दर्ज कर चुकी है सायबर सेल 
तबादलों में भ्रष्टाचार का मामला  अब कोलाबा पुलिस करेगी गोपनीय सूचना लीक मामले की जांच, फडणवीस सहित कई के बयान दर्ज कर चुकी है सायबर सेल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) से गोपनीय सूचना लीक होने से जुड़े मामले की जांच साइबर पुलिस की जगह अब कोलाबा पुलिस करेगी। मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने इस मामले की जांच अपराध शाखा के बजाय कोलाबा पुलिस करने के निर्देश दिए हैं हालांकि इसकी वजह साफ नहीं है कि जांच के आखिरी चरण में ऐसा क्यों किया गया। मामले की जांच इंस्पेक्टर संजय मोहिते ही करेंगे जिन्होंने इससे पहले रश्मी शुक्ला से जुड़े फोन टैपिंग मामले की छानबीन के बाद आरोपपत्र दाखिल किया है। अब तक मामले की जांच कर रही साइबर सेल पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, खुफिया विभाग की तत्कालीन प्रमुख रश्मी शुक्ला समेत 25 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। 

बता दें कि साइबर सेल मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधीन है। पिछले साल मार्च महीने में साइबर सेल ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ गोपनीयता कानून के तहत एफआईआर दर्ज की थी। दरअसल विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया था कि राज्य में मलाईदार पोस्टिंग के लिए आईपीएस अधिकारी महाविकास आघाडी सरकार के नेताओं से लाबिंग कर रहे हैं। फडणवीस ने दावा किया था कि उनके पास 6.3 डीबी डेटा है जिसमें तत्कालीन एसआईडी प्रमुख रश्मी शुक्ला द्वारा की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग है। इसमें बिचौलियों के सहारे मलाईदार पोस्टिंग हासिल करने की कोशिश कर रहे पुलिस अधिकारियों की भी जानकारी थी। राज्य सरकार ने तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को इस बात की जांच के निर्देश दिए थे कि गोपनीय जानकारी कैसे लीक हुई। इसके बाद गोपनीय जानकारी लीक होने के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वहीं कुंटे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि शुक्ला ने उच्च अधिकारियों को गुमराह कर टैपिंग की मंजूरी ली थी।   

 

Created On :   27 May 2022 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story