- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के वीएनआईटी, पांचपावली,...
नागपुर के वीएनआईटी, पांचपावली, सिम्बायोसिस में कोविड सेंटर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा ने कुछ बड़े िनर्णय लिए हैं। वीएनआईटी, पांचपावली और सिम्बायोसिस कोविड केयर सेंटर को शुरू किया है। जल्द ही वनामति कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) भी शुरू किया जाएगा। यहां पर बिना लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। जुलाई में मरीजों की संख्या ज्यादातर 100 से ऊपर रही है। इससे अब अस्पतालों में बेड नहीं बचे हैं। इसका एक बड़ा कारण बिना लक्षण वाले मरीज (असिम्प्टोमेटिक) हैं। इन्हें अलग रखने के लिए मनपा ने कोविड केयर सेंटर तैयार किए थे, जिसमें से केवल एमएलए हाॅस्टल को शुरू किया गया था। पांचपावली और वीएनआईटी और सिम्बायोसिस के बाद वनामति को भी कोविड केयर सेंटर में बदला जाएगा।
ऐसी है स्थिति
वर्तमान की स्थिति में मेयो में 600, मेडिकल में 600, एम्स में 50 और वाेक्हार्ट में 40 बेड उपलब्ध हैं। कुल 1290 बेड उपलब्ध हैैं, साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 1350 के पार चली गई है। ऐसे में मरीजों को रखने की समस्या खड़ी हो गई है। शनिवार को मेडिकल अस्पताल से 54 मरीजों को वीएनआईटी और पांचपावली सीसीसी में शिफ्ट किया गया है। मेयो अस्पताल से 30 वीएनआईटी और 14 एमएलए हॉस्टल सीसीसी में शिफ्ट किए गए हैं।
शुरू किए गए सेंटर
वीरेंद्र कुकरेजा, स्वास्थ्य समिति सभापति, मनपा के मुताबिक मेडिकल और मेयो में बेड नहीं हैं। मरीजों की संख्या ज्यादा हो रही है, इसलिए नए कोविड केयर सेंटर शुरू किए गए हैं। फिलहाल वीएनआईटी, सिम्बायोसिस और पांचपावली शुरू किए हैं। वहां पर मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है। वनामति को जल्द ही कोविड केयर सेंटर में बदला जाएगा।
Created On :   26 July 2020 4:42 PM IST