अब खासदार ज्येष्ठ नागरिक महोत्सव का भी आयोजन होगा, नाना पाटेकर आएंंगे

Now Khasdar Senior Citizen Festival will also be organized
अब खासदार ज्येष्ठ नागरिक महोत्सव का भी आयोजन होगा, नाना पाटेकर आएंंगे
नागपुर अब खासदार ज्येष्ठ नागरिक महोत्सव का भी आयोजन होगा, नाना पाटेकर आएंंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि खासदार सांस्कृतिक महोत्सव एवं क्रीड़ा महोत्सव की तर्ज पर अब ज्येष्ठ नागरिकों के लिए भी "ज्येष्ठ नागरिक महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। ज्येष्ठ नागरिकों के लिए होने वाले इस महोत्सव में अभिनेता नाना पाटेकर को विशेष रूप से आमंत्रित किए जाने की बात गडकरी ने कही। महोत्सव की विशेषता बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें केवल ज्येष्ठ नागरिक ही हिस्सा ले सकेंगे ताकि उन्हें इस मंच के माध्यम से अपनी कला को उजागर करने का अवसर मिलेगा। गडकरी ने यह विचार अंतरराष्ट्रीय ज्येष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के तत्वावधान में पांडे ले-आउट सभागृह खामला में आयोजित ज्येष्ठ नागरिक सम्मेलन में व्यक्त किए। डॉ. गिरीश गांधी ने अपने भाषण में कहा कि वह दिन लद गए जब ज्येष्ठ नागरिक अपनी बातें युवा पीढ़ी से मनवा लिए करते थे, अब उन्हें बच्चों से समझौता करना सीखना होगा। समय के साथ बदलते हुए अपनी समझ बढ़ानी होगी, तभी आगे का जीवन सुखी और आनंददायक हो सकता है। 

पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी ने ज्येष्ठ नागरिकों को संबोधित कर कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में ज्येष्ठ नागरिकों का विशेष योगदान रहा है, इसे भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही कहा कि बुजुर्गों को सतत सक्रिय रहना चाहिए, जिससे जीवन नीरस नहीं होगा, उत्साह बना रहेगा। उन्होंने समाज में बढ़ रहे तनाव, डिप्रेशन, आत्महत्या के लिए टूटते संयुक्त परिवारों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि आज घरों में बुजुर्गों की बहुत जरूरत है, जो बच्चों में अच्छे संस्कार डाल सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के संस्थापक पूर्व सांसद दत्ता मेघे ने की। पूर्व विधायक अशोक मानकर, पूर्व महापौर नंदा जिचकार, नूतन रेवतकर, मनोहरराव खर्चे आदि ने भी विचार रखे। प्रास्ताविक भाषण संस्था के सचिव डॉ. राजू मिश्रा ने संचालन ट्रस्टी बाल कुलकर्णी ने एवं आभार प्रदर्शन एड. उषा पांडे ने किया।
 

Created On :   2 Oct 2022 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story