वन विभाग की नई पहल, अब जाली पर गिरेंगे महुआ फूल, बीनने वालों को होगी आसानी

Now mahua flowers will fall on the net, the pickers will collect ease
वन विभाग की नई पहल, अब जाली पर गिरेंगे महुआ फूल, बीनने वालों को होगी आसानी
वन विभाग की नई पहल, अब जाली पर गिरेंगे महुआ फूल, बीनने वालों को होगी आसानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब महुआ फूल बिनने वाले मजदूरों को राहत मिलनेवाली है। वन विभाग ने मजदूरों को बाघ व जंगल को आग से बचाने के लिए नई पहल की है। जिसमें हर पेड़ के नीचे आसमानी रंग की नेट बांधी जाएगी। जिस पर रातभर गिरने वाले फूल दिन में मजदूर आसानी से बीन सकेंगे। इससे उन्हें जंगल में ज्यादा समय बिताने की जरुरत नहीं रहेगी।

हर साल की तरह इस बार भी जंगल फूल लगे हैं। 1.5 लाख हेक्टेयर जंगल की जमीन पर खिलने वाले फूलों को बेचकर जीवन यापन करने वाले 533 गांव है। प्रति वर्ष वह यह काम करते हैं, लेकिन इस लॉकडाउन के कारण जंगल में इंसानों की चहल पहल न के बराबर है। जिससे वन्यजीव अपना दायरा छोड़कर गांव की ओर आ रहे हैं। परिणाम स्वरूप मजदूर व बाघों की संघर्ष की स्थिति बन रही है।

हाल ही में इस तरह की घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा पेड़ों से गिरनेवाले फूल सूखे पत्तों के साथ मिक्स होने से कई लोग इसे आग लगाकर बिनने का काम करते हैं। जिससे कई बार आग जंगल में फैल जाती है। इन बातों को ध्यान रखते हुए हाल ही में वन विभाग ने महुआ के पेड़ों के नीचे चारों तरह नेट बांध ली है। रातभर पेड़ों से गिरने वाले फूल सूखे पत्तों के साथ नहीं मिलने से बीनने में आसानी होगी। 

Created On :   23 April 2020 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story