कोरोना से सुरक्षा के लिये अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अभी भी जरूरी

Now masks and social distancing are still necessary for protection from corona
कोरोना से सुरक्षा के लिये अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अभी भी जरूरी
पन्ना कोरोना से सुरक्षा के लिये अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अभी भी जरूरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप घातक  नही होने तथा प्रकरणों में लगातार गिरावट दर्ज होने पर सरकार द्वारा लगाये गए प्रतिबंधात्मक आदेशों को वापिस ले लिया है। कोरोना से सुरक्षा के लिये मास्क और सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता की गई है तथा रात्रिकालीन नाईट कफ्र्यू ११ बजे सुबह ५ बजे तक लागू रहेगा। गृह मंत्रालय मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जारी किये गयेे आदेश अब सब कुछ ओपन हो गया है। स्कूल-कालेज, छात्रावास अब शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होगें। कार्यक्रम आयोजनों में अब उपस्थिती की कोई सीमा नहीं रहेगी। हॉट-बाजार सभी संस्थानों का संचालन बिना प्रतिबंध हो सकेगा। लोगो सें कोविड व्यवहार का पालन करने की अपेक्षा की गई है।  
कोरोना संक्रमित ४५ नए मरीज जिले में मिले 
शनिवार १२ फरवरी को जिले में ४५ नए कोरोना संक्रमित मरीज जांच में पाए गए है। वहीं इससे दोगुने से अधिक संख्या में कुल ९६ मरीज स्वस्थ्य हो गए। जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर ४२३ पहँुच गई। सभी सक्रिय मरीज होम आईसोलेट होकर उपचारत है। जिले में ०१ जनवरी २०२२ से अब तक कुल ३६ हजार ६५१ व्यक्तियों के सैंपल कोविड जांच के लिये गए। जिनमें से ३५७७५ सेपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और इनमें से १२३१ व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गये। संक्रमितो में से ८०८ स्वस्थ हो चुके है।

Created On :   14 Feb 2022 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story