अब राज्य में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने मिलेगी ज्यादा निधि

Now more funds will be available to build a sports complex in the state
अब राज्य में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने मिलेगी ज्यादा निधि
24 की बजाय 50 करोड़ अब राज्य में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने मिलेगी ज्यादा निधि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से राज्य सरकार ने विभागीय, जिला और तालुका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए ज्यादा पैसे उपलब्ध कराने का फैसला किया है। गुरूवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। अब विभागीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 24 करोड़ रुपए की जगह 50 करोड़ रुपए, जिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 8 करोड़ रुपए की जगह 25 करोड़ रुपए और तालुका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 1 करोड़ रुपए की जगह 5 करोड़ रुपए के खर्च किए जा सकेंगे। 

जिन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को प्रशासनिक मान्यता मिल चुकी है उन्हें ज्यादा राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिनका निर्माणकार्य पूरा हो चुका है या काम जारी है उनके लिए भी अतिरिक्त अनुदान मंजूर किया गया है। ऐसे विभागीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को 30 करोड़, जिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को 15 करोड़ और तालुका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को 3 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। पैसे का इस्तेमाल नई सुविधाओं के निर्माण, खेल कूद से जुड़े साजोसामान खरीदने आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। सरकार ने यह भी कहा है कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल क्लब हाउस की तरह नहीं किया जा सकेगा। इसकी देखभाल की जिम्मेदारी निजी व्यक्तियों को नहीं सौंपी जाएगी। यह खिलाड़ियों और आम जनता के लिए खुला रहेगा। इसका इस्तेमाल करते हुए अधिकृत राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खेल संगठनों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रबंधन निजी व्यक्ति को सौंपना हो तो उसके लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी लेनी होगी।    

 

Created On :   21 Jan 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story