पंकजा मुंडे ने कहा - कार्यकर्तांओं की है इच्छा, वे विधान परिषद जाना चाहती हैं

Now Pankaja Munde wants to go to the Legislative Council
पंकजा मुंडे ने कहा - कार्यकर्तांओं की है इच्छा, वे विधान परिषद जाना चाहती हैं
मुंबई पंकजा मुंडे ने कहा - कार्यकर्तांओं की है इच्छा, वे विधान परिषद जाना चाहती हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा हार चुकी पूर्व मंत्री व भाजपा नेता पंकजा मुंडे अब विधान परिषद जाना चाहती हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि मैं विधानमंडल के ऊपरी सदन में जाऊ। हालांकि इसका फैसला पार्टी को करना है। पार्टी जो भी निर्णय लेगी वह मुझे स्वीकार होगा। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए चुनाव  का एलान किया है। इसके लिए 20 जून को मतदान होंगे। विधायकों के वोट से चुने जाने वाली इन 10 सीटों में से चार सीट भाजपा के हिस्से आएगी। फडणवीस सरकार में महिला व बाल कल्याण मंत्री रही पंकजा को वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मेरे पास पद नहीं है, लेकिन मुझे लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। कार्यकर्ता चाहते हैं कि मैं विधान परिषद में जाऊं।


 

Created On :   28 May 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story