- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- प्रदेश में अब गरीबों को मिलेगा...
प्रदेश में अब गरीबों को मिलेगा नि:शुल्क सुपर स्पेशियलिटी इलाज
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश में गरीबों को सरकारी अस्पतालों में निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डाक्टरों के माध्यम सुपर स्पेशियलिटी ट्रीटमेंट मिलेगा जिसके तहत चार केटेगरी के अंतर्गत जनरल सर्जरी आर्थोपेडिक्स, ईएनटी और गायनेकोलॉजी शामिल है।
इसके लिए दीनदयाल उपचार योजना में बदलाव किया गया है। जनरल सर्जरी में लेप्रोस्कोपिक कालेस्टोमी, लेप्रोस्कोपिक एपेन्डिसेक्टोमी, लेप्रोस्कोपिक हर्नियोप्लास्टी हेरेनिया इंगुल्नल रिपेयर और ट्रान्यस्युरेथरल रिसेक्शन आफ प्रोस्टेट शामिल है जबकि आर्थोपेडिक्स में टोटल हिप रिप्लेसमेंट, टोटल नी प्लेसमेंट, आर्थोस्कोपी डायग्रोस्टिक, आर्थोस्कोपी थेरेप्युटिक विथाउट इम्प्लांट और आर्थोस्कोपी थेरेप्युटिक विथ इम्प्लांट
शामिल है। ईएनटी में टाईप्मोनोप्लास्टी टाईप वन, टाईप्मोनोप्लास्टी टाईप टु, माडीफाईड रेडिकल मेस्टोडिक्टोमी और ओरल पालीपेक्टोमी शामिल है जबकि गायनाक्लोजी में केलपोस्कोपिक डायग्रोस्टिक प्रोसीजर, हाईस्ट्रोस्कोपिक डायग्रोस्टिक, हाईस्ट्रोस्कोपिक थेरेप्युटिक, लेप्रोस्कोपिक रिसेक्शन आफ ओवेरियन काईस्ट और लेप्रोस्कोपिक हाईस्टेक्टोमी शामिल है।
प्रदेश में राज्य सरकार ने दीनदयाल उपचार योजना वर्ष 2004 से शुरु की थी जिसमें सरकारी अस्पतालों में गरीबों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था थी परन्तु अब तेरहल साल बाद इस योजना में बदलाव कर सुपरस्पेशियलिटी ट्रीटमेंट भी शामिल कर लिया गया है। निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ डाक्टरों से आपरेशन कराने एवं उनसे देखभाल कराने पर उन्हें इसका शुल्क भी इसी योजना से भुगतान किया जाएगा।
पहले चरण में 12 जिले शामिल किए
दीनदयाल सुपर स्पेशियलिटी ट्रीटमेंट योजना का लाभ देने के लिए पहले चरण में बारह जिले शामिल किए गए हैं जिनमें शामिल हैं - जबलपुर, छिन्दवाड़ा, सतना, उज्जैन, रतलाम, देवास, ग्वालियर, मुरैना, भोपाल, बैतूल, खण्डवा एवं सागर। बजट एवं विशेषज्ञ डाक्टर की उपलब्धता पर इस नई योजना को प्रदेश के शेष अन्य जिलों में लागू किया जाएगा।
Created On :   23 Sept 2017 7:04 PM IST