- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब क्षेत्रीय लोग भी रोक सकेंगे...
अब क्षेत्रीय लोग भी रोक सकेंगे बिजली चोरी, राजस्व भी बढ़ाएँगे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को देने का नया फॉर्मूला तैयार किया गया है। हालाँकि यह प्रक्रिया मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में काफी पहले से प्रभावी है, जिसे विद्युत प्रहरी योजना का नाम दिया गया है। ऊर्जा विभाग द्वारा पूर्व क्षेत्र में भी इसे लागू करने के निर्देश दिए जाने के बाद केवल टीकमगढ़ और छतरपुर में ही इस नए फॉर्मूला से कार्य कराया जा रहा है। खास बात तो यह है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समीक्षा बैठक में जहाँ लाइन लॉस हो रहा है वहाँ इस योजना को लागू करने कहा गया है। इसके बाद पिछले माह ऊर्जा विभाग द्वारा एमडी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को पत्र लिखकर कंपनी क्षेत्र में कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह है उद्देश्य7 इसके लिए कंपनी स्तर पर लाइन लॉस वाले ट्रांसफॉर्मर चिन्हित किए जाएँगे और फिर उसे इच्छुक व्यक्ति को दिया जाएगा। संबंधित व्यक्ति बिजली चोरी को रोकने सर्वे कर अवैध कनेक्शन अलग करवाएँगे।
Created On :   20 Sept 2021 2:07 PM IST