अब आरपीएफ का जवान भी अपने पास रखेगा थर्मामीटर

Now RPF personnel will also keep thermometer with them
अब आरपीएफ का जवान भी अपने पास रखेगा थर्मामीटर
अब आरपीएफ का जवान भी अपने पास रखेगा थर्मामीटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंबई में एक आरपीएफ जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसको लेकर नागपुर की आरपीएफ टीम भी अलर्ट हो गई है। अब बेरेक में रहने वाले हर आरपीएफ जवान को थर्मामीटर दिया जाएगा। जिससे जवान नियमित खुद का तापमान की जांच कर सकेगा। शरीर का तापमान बढ़ने पर उन्हें वरिष्ठों को सूचना देनी हाेगी। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। इसके लिए नागपुर में 36 बेड की व्यवस्था की गई है।मध्य रेलवे नागपुर मंडल व दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत सैकड़ों जवान प्रतिदिन स्टेशन पर मौजूद होते हैं। मुंबई की तरह यदि कोई भी जवान इससे संक्रमित होता है, तो बाकी सभी पर खतरा मंडराने की आशंका हैं। ऐसे में संबंधित अधिकारी सतर्क हो गए हैं। एक साथ बैरक में रहने वालों पर यह खतरा ज्यादा होने से उन्हें प्राथमिक सुविधा के तौर पर सैनिटाइजर, मास्क आदि चीजें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा उन्हें थर्मामीटर दिए गए हैं, ताकि वह प्रतिदिन अपने शरीर का तापमान चेक कर सकें।

बरत रहे हैं सावधानी

आशुतोष पांडे, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, दपूम रेलवे के मुताबिक हमारी ओर से जवानों को पहले से ही सतर्क कर दिया गया है। इसमें अब सभी को थर्मामीटर से प्रतिदिन खुद ही शरीर का तापमान नापने को कहा गया है। वहीं परिवार आदि में कोई बीमार हो, तो उसकी भी जानकारी देने के लिए कहा है। इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा गया है।
 

Created On :   7 April 2020 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story