अब स्थिति बेहतर : कल से रफ्तार पकड़नेे उपराजधानी पूरी तरह तैयार

Now situation is better: The Sub capital is fully ready to pick up the pace from tomorrow
अब स्थिति बेहतर : कल से रफ्तार पकड़नेे उपराजधानी पूरी तरह तैयार
अब स्थिति बेहतर : कल से रफ्तार पकड़नेे उपराजधानी पूरी तरह तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में अनलॉक प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। राज्य में अलग-अलग जिलों में पॉजिटिव रेट और मरीजों के लिए उपलब्ध ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर अनलॉक प्रक्रिया लागू करने का निर्णय लिया है। प्रतिबंध हटाने के 5 स्तर किए गए हैं। नागपुर का स्टेज-1 में समावेश किए जाने से कमोबेश सभी पाबंदियां हटाए जाने की प्रबल संभावना है। दरअसल, राज्य सरकार ने नागपुर महानगरपालिका समेत 11 महानगरपालिका को पृथक प्रशासकीय घटक में रखा है। स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रशासन को मौजूदा स्थिति के आधार पर अपनी सीमा में पाबंदियां हटाने के अधिकार दिए हैं। आपदा प्रबंधन की बैठक में रविवार को इस विषय पर चर्चा के बाद नोटिफिकेशन जारी करने की सूत्रों ने जानकारी दी।

लॉकडाउन के नियमों को भले ही सरकार ने शिथिल िकया है, लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस कारण ई-पास और आरटीपीसीआर रिपोर्ट होने के बाद ही दूसरे जिले अथवा राज्य में प्रवेश दिया जाएगा। ई-पास के लिए संबंधित थाने में ऑनलाइन संपर्क किया जा सकता है। जिन लोगों को तकनीकी ज्ञान नहीं है, उनकी सहायता थाने के कर्मचारी करेंगे। इसमें जाने का कारण बताना होगा। वेरिफिकेशन के दौरान कारण जरूरी होने पर ही ई-पास जारी िकया जाएगा।
 

Created On :   6 Jun 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story