अब विद्यार्थियों की फिटनेस तय करेगी कॉलेजों की रैंकिंग

Now the fitness of students will decide the ranking of colleges
अब विद्यार्थियों की फिटनेस तय करेगी कॉलेजों की रैंकिंग
अब विद्यार्थियों की फिटनेस तय करेगी कॉलेजों की रैंकिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग  अब से "फिट इंडिया अभियान' के तहत विद्यार्थियों की फिटनेस के आधार पर विश्वविद्यालय और कॉलेज जैसे शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग करेगा। संस्थानों में फिटनेस प्लान लागू करने के लिए यूजीसी ने हाल ही में विस्तृत गाइडलाइन जारी की है। इस अभियान के तहत हर कॉलेज को अपने यहां 20 सदस्यों का फिटनेस क्लब बनाना होगा। जिसमें कम से कम 4 महिलाओं सहित विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को शामिल करना होगा। इस क्लब को कॉलेज में स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों का आयोजन करना होगा। इसमें चिकित्सकों से मार्गदर्शन के साथ, हेल्थ चेकअप, मैराथॉन, स्पोर्ट्स क्विज जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। हर विद्यार्थी के लिए प्रतिदिन कम से कम 45 मिनट के व्यायाम को अनिवार्य किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को डांस, योगा, जुंबा, साइकिलिंग, एयरोबिक्स जैसी विविध स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस पूरे उपक्रम के तहत शिक्षा संस्थानों को विद्यार्थियों में हेल्दी डायट अपनाने को प्रेरित करना है। शिक्षा संस्थानों को अपनी कैंटिन में बिकने वाले जंक-फूड पर भी प्रतिबंध लगाना होगा। 

स्पोर्ट्स मीट का करना हाेगा आयोजन

शिक्षा संस्थानों को फिट इंडिया अभियान के तहत विविध खेल गतिविधियों का आयोजन करना होगा। इसके तहत इंट्रा इंस्टीट्यूट लेवल, इंटर इंस्टीट्यूट लेवल और स्टेट लेवल प्रतियोगिताओं से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा संस्थाओं मंे इस अभियान को लागू करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक विशेष पोर्टल बनाया है। जहां शिक्षा संस्थाओं को अपनी मासिक रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। इसमें संस्थानों को जरूरी दस्तावेज भी जोड़ने होंगे। "फिट इंडिया अभियान' के कार्यान्वयन और विविध प्रतियोगिताओं मंे विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर शिक्षा संस्थानों को शुन्य से पांच तक की रैंकिंग दी जाएगी। इसके लिए संस्थानों को प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा। 
 

Created On :   20 Jan 2020 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story