- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब लाइन में लगने का झंझट खत्म,...
अब लाइन में लगने का झंझट खत्म, स्टेशन पर थर्मल इमेजिंग कैमरे से स्कैनिंग शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्य रेलवे स्टेशन पर थर्मल इमेजिंग कैमरा लगने के बाद स्क्रीनिंग के नाम पर लगने वाली यात्रियों की लंबी कतारें खत्म हो गई हैं। अब टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों की मैनुअल थर्मल स्क्रीनिंग की जगह थर्मल इमेजिंग कैमरे से स्क्रीनिंग की जा रही है, जो हर यात्री की फोटो खींचने के साथ पूरी प्रोफाइल तैयार कर रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के विकल्प के तौर पर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 6 पर थर्मल इमेजिंग कैमरा लगाया गया है, जो स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति की एक सेकेंड में थर्मल इमेज तैयार कर लेता है। इसके लिए यात्री को लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होती। बताया जा रहा है कि अगर थर्मल इमेजिंग में किसी यात्री में बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे कुछ देर के लिए स्टेशन पर आइसोलेट किया जाता है। इसके बाद भी यदि यात्री का तापमान अधिक बना रहता है तो उसे घर वापस लौटने की सलाह दी जाती है। यात्री के टिकट में दिए मोबाइल नम्बर से परिजनों को संपर्क किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म नं. 6 से गोंडवाना एक्सप्रेस के रवाना होने के साथ दिन भर बाहर से आने वाली गाडिय़ाँ भी प्लेटफॉर्म नं. 3,5 और 6 पर आ रही हैं, जिनकी भीड़ प्लेटफॉर्म नं. 6 पर उमड़ती है, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा के लिए थर्मल इमेजिंग कैमरा लगाया गया है।
Created On :   26 Jun 2020 2:00 PM IST