रेलवे : महिलाओं की सुविधाओं में विस्तार, गुलाबी पट्टी होगी महिला कोच की पहचान

Now the pink strip will indicate the railway coach for women
रेलवे : महिलाओं की सुविधाओं में विस्तार, गुलाबी पट्टी होगी महिला कोच की पहचान
रेलवे : महिलाओं की सुविधाओं में विस्तार, गुलाबी पट्टी होगी महिला कोच की पहचान
हाईलाइट
  • गुलाबी रंग की विशेष पट्टिका ट्रेन कि खिड़की में लगाई जाएंगी।
  • इसकी मदद से महिलाएं अपने कोच को दूर से ही पहचान सकें।
  • पुरुष यात्री प्रवेश करते पाए गए तो भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा।
  • यह सुविधा अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में शुरु की गई है।

डिजिटल डेस्क, शहडोल। रेल सफर के दौरान महिला सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। कोच में केवल महिला यात्री ही रहें, इसके लिए नाम के अलावा गुलाबी रंग की विशेष पट्टिका खिड़की में लगाई जा रही है। जिसकी मदद से महिलाएं अपने कोच को दूर से ही पहचान सकें। वहीं यदि फिर भी कोच में पुरुष यात्री प्रवेश करते पाए जाएंगे तो भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। यह सुविधा अभी इस क्षेत्र में चल रही अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में शुरु की गई है। धीरे-धीरे सभी यात्री ट्रेनों की महिला कोच में इसका विस्तार किया जाएगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए नया कदम उठाने जा रही है। इसके साथ ही स्टेशन में CCTV कैमरा, सुरक्षा के तेजस्विनी स्वॉड के माध्यम से इन पर नजर रखी जाएगी। ज्ञात हो कि संभागीय मुख्यालय होने के चलते शहडोल से प्रतिदिन हजारों महिलाएं व युवतियां रेल सफर करती हैं। शहडोल से प्रमुखत: अनूपपुर, बिलासपुर, रायपुर वहीं दूसरे ट्रैक पर उमरिया, कटनी, जबलपुर, भोपाल, इंदौर व दिल्ली के लिए आवागमन ज्यादा होता है। यहांं से उपरोक्त गंतव्य को जाने वाली महिला यात्रियों को इस नई सुविधा से काफी लाभ होगा।

तेेजस्विनी टीम करेगी कार्रवाई
रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए तेजस्विनी ग्रुप तैयार किया गया है। महिला सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चार GRP आरक्षकों की टीम स्टेशन में तैनात की गईं हैं। परेशानी होने पर महिला यात्री 182 हेल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। कंट्रोल रूप से निर्देश मिलते ही शिकायत पर ये टीम तत्काल कार्रवाई करेगी। महिला कोच में अब तक लगभग 2972 पुरूष यात्रियों पर कार्यवाही की गई है। कोच में महिला रेलवे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, महिला टीटी भी तैनाती का प्लान है।

इनका कहना है
बिलासपुर मण्डल से गुजरने वाली ट्रेनों में यह नई महिला सुविधा शुरु की जा रही है। रेलवे महिला सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर लगातार सुधार का प्रयास कर रहा है।
अंबिकेश साहू, पीआरओ, एसईसीआर रेलवे, बिलासपुर
 

Created On :   31 July 2018 2:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story