अब 10 मई को होगा फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन

Now the publication of photo voter list will be done on May 10
अब 10 मई को होगा फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन
पन्ना अब 10 मई को होगा फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित समय सारणी के अनुसार अब नगरीय निकायों और पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 के तहत 25 अप्रैल के स्थान पर अब 10 मई को फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिले के समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगरीय व पंचायत को वेण्डर द्वारा जांच सूची, डुप्लीकेट सूची भी प्रदाय की गई है जो संबंधित क्षेत्र के प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा जांच करने के उपरांत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की अन्य कार्यवाही उपरांत 10 मई को फोटोयुक्त मतदाता सूची का विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन भी किया जाएगा।

Created On :   22 April 2022 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story