मुंबई में शराब दुकानें बंद करने का आदेश, दुकानों को लेकर अलग-अलग नियम-शर्ते न करें लागू

Now Token system is required for liquor and need to fill a form
मुंबई में शराब दुकानें बंद करने का आदेश, दुकानों को लेकर अलग-अलग नियम-शर्ते न करें लागू
मुंबई में शराब दुकानें बंद करने का आदेश, दुकानों को लेकर अलग-अलग नियम-शर्ते न करें लागू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शराब की दुकानों पर उमड़ती भीड़ और महानगर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए मुंबई मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी ने अगले आदेश तक शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। मनपा आयुक्त ने अपने आदेश में जीवन आवश्यक चीज़ों को छोड़ कर सभी नॉन एसेंशियल शॉप्स को भी बंद रखने का निर्देश दिया है।

बाकी जगहों पर टोकन से मिलेगी शराब- भरना होगा फार्म

शराब की दुकाने खुलते ही दुकानों पर लगी ग्राहकों की भारी भीड़ के चलते आबकारी  विभाग ने शराब बेचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। इसके तहत अब ग्राहकों को टोकन के जरिए ही शराब बेचीं जा सकेगी। शराब बेचने से पहले दुकानदारों को ग्राहकों से जुड़ी जानकारी भी हासिल करनी होगी। वहीं पुलिस ने सोमवार के अनुभव से सबक लेते हुए मंगलवार को सभी शराब की दुकानों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात की थी। 

शराब की दुकानों पर भारी भीड़ के मद्देनजर आबकारी विभाग का फरमान

आबकारी विभाग के निर्देश के मुताबिक दुकानदारों को एक दूसरे से 6 फुट की दूरी पर रखने के लिए दुकान के सामने चिन्ह बनाने होंगे। ग्राहकों से आर्डर लेने के लिए उन्हें एक फॉर्म देना होगा जिसमें ग्राहक अपना नाम, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी के साथ कौन सी और कितनी शराब लेनी है इसकी जानकारी देगा। इसके बाद दुकानदार ग्राहक को टोकन देगा। फॉर्म में टोकन नंबर लिखा होगा और उसके मुताबिक क्रमवार शराब दी जा सकेगी। आबकारी विभाग के मुताबिक सामान्य तौर पर एक घंटे में 50 और 8 घंटे में 400 ग्राहकों को इस तरीके से शराब दी जा सकती है। ग्राहकों को उसी के मुताबिक समय दिया जा सकता है। साथ ही फिलहाल चल रहे टोकन का नंबर दुकान के सामने बोर्ड पर लगाया जा सकता है।

वाईन शॉप पर पुलिस तैनात 

निर्देशों के मुताबिक दुकान के बाहर एक समय में पांच से ज्यादा ग्राहक नहीं होने चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए सुरक्षारक्षकों को दुकान के बाहर तैनात करने और जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लेने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दुकानदारों और ग्राहकों के लिए मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना भी जरूरी है। वहीं मुंबई पुलिस ने मंगलवार को सभी शराब की दुकानों के बाहर निगरानी की। हालांकि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दावा किया कि अब भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने भांडुप इलाके की एक शराब की दुकान का वीडियो ट्वीट किया और दावा किया कि पुलिस की मौजूदगी में वहां लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है।

दुकानों को लेकर अलग-अलग नियम-शर्ते न करें लागू

राज्य सरकार ने स्पष्ठ किया है कि कोरान संकट के दौरान सरकार ने जिन दुकानों को खोलने की अनुमति वे तय समय के हिसाब से खोली जाए और इस मामले में स्थानीय अधिकारी अलग-अलग नियम-शर्त न लागू करें। लोगों को चीजे उपलब्ध हो सके इसके लिअ सरकार ने विभिन्न जोन में दुकाने खोलने की अनुमति दी है। लेकिन सरकार को ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कुछ जगहों पर स्थानीय अधिकारी दुकाने खोलने को लेकर दिन व समय तय कर रहे हैं। इससे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा और दुकाने खुलने पर एक साथ भीड़ जमा हो रही है। इस लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि 
 

 

Created On :   5 May 2020 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story