अब मंडला से रेल सफर हुआ शुरू, जबलपुर से कनेक्टिविटी

नैनपुर-चिरईडोंगरी यात्री गाड़ी का विस्तार, केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते, राज्यसभा सांसद उईके ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना अब मंडला से रेल सफर हुआ शुरू, जबलपुर से कनेक्टिविटी

डिजिटल डेस्क मंडला। 8 मार्च से मंडला फ ोर्ट रेलवे स्टेशन से मंडला-चिरईडोंगरी-नैनपुर के लिए प्रारंभ रेल सेवा प्रारंभ हो गई है। यात्री रेलगाड़ी को केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, विधायक मंडला देवसिंह सैयाम एवं डीआरएम मनिंदर उप्पल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेल कोयला और खान राज्यमंत्री भारत सरकार राव साहेब दादाराव पाटिल दानवे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़े।
जल्द बढ़ेगी रेल सुविधा: केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने  कहा कि मण्डला फोर्ट से पहली बार बड़ी रेलगाड़ी का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले से एक्सप्रेस  भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। बताया कि नैनपुर से सिवनी रेलगाड़ी का शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा। राज्यसभा सम्पतिया उईके ने कहा कि जिले के साथ-साथ देश-प्रदेश में रेल लाईन विस्तार के लिए कार्य हो रहे हैं। राज्यसभा सांसद ने रेल मं़त्रालय से आग्रह किया कि प्रतिदिन जिले से तीन रेलगाड़ी का संचालन हो सके ताकि जिले की अधिक से अधिक जनता लाभान्वित हो।
विधायक देवसिंह सैयाम ने कहा कि रेलसेवा से जिलेवासी को आवागमन के लिए सुविधा मिलेगी।  कार्यक्रम में  जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, सलाहकार सदस्य हिन्दी राजभाषा इस्पात मंत्रालय भारत सरकार सुधीर कसार, भीष्म द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, जनप्रतिनिधिगण, रेल्वे अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।मंडला से सुबह 4.50 पर ट्रेन: मंडला-जबलपुर के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 05709 सुबह 3.30 बजे नैनपुर से रवाना होकर सुबह 4.30 बजे मंडला पहुंचेगी। यहां से ट्रेन क्रमांक 05710 सुबह 4.50 रवाना होकर सुबह 5.50 पर नैनपुर पहुंचेगी। इसके बाद यहां से जबलपुर के लिए रवाना होगी। मंडला नैनपुर ट्रेन का संचालन शुरू होने से जिला से यात्री जबलपुर से जुड़ सकेंगे।

Created On :   8 March 2022 4:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story