- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब रजिस्टर में एंट्री किए बिना...
अब रजिस्टर में एंट्री किए बिना स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 को लेकर आरपीएफ ने मुख्य रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता करते हुए स्टेशन के मेन गेट पर अटेंडेंस रजिस्टर रखवा दिया है, जिसमें एंट्री किए बिना किसी भी रेलवे के कर्मचारी को भीतर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य होगा। जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने लॉकडाउन के मद्देनजर मुख्य रेलवे स्टेशन के भीतर प्रवेश करने वाले रेल कर्मियों और अन्य लोगों की निगरानी को बढ़ाते हुए अटेंडेंस रजिस्टर और आरपीएफ स्टाफ को तैनात कर दिया है, ताकि अनाधिकृत लोग स्टेशन परिसर में प्रवेश न कर सकें और न ही स्टेशन से चलने वाली मालगाडिय़ों में अनावश्यक रूप से यात्रा कर सकें। श्री सिंह को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि बाहरी लोग स्टेशन परिसर के सुनसान होने का फायदा उठाकर भीतर प्रवेश कर रहे हैं और मालगाडिय़ों में सफर करने की कोशिश भी कर रहे हैं। गौरतलब है िक इसी प्रकार की शिकायतें मिलने पर गत दिवस रेलवे मजिस्ट्रेट प्रकाश कुमार उइके ने अपनी टीम के साथ मुख्य रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था और रेलवे अधिकारियों को स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए थे।पी-3
आज से जबलपुर-गंगापुर सिटी पार्सल ट्रेन चलेगी
पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 5 नए रूटों पर पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसमेें एक ट्रेन जबलपुर-गंगापुर सिटी पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी (वाया कटनी मुड़वारा जंक्शन-बीना-कोटा होकर आज से चलेगी, जो 1 मई तक प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार एवं मंगलवार को चलेगी और वापसी में गंगापुर सिटी से 4 मई तक प्रत्येक गुरुवार, सोमवार एवं शुक्रवार को चलती रहेगी। जानकारी के अनुसार भोपाल-रीवा-भोपाल पार्सल एक्सप्रेस वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर 21 अप्रैल से और भोपाल-सिंगरौली- भोपाल पार्सल एक्सप्रेस वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर 3 मई तक चलती रहेगी।
Created On :   20 April 2020 2:34 PM IST