एक हजार लोगों पर कसा शिकंजा, जुआ सट्टा, शराब बेचने पर एनएसए लगेगा

NSA will be imposed on one thousand people, tightening gambles, gambling, selling liquor
एक हजार लोगों पर कसा शिकंजा, जुआ सट्टा, शराब बेचने पर एनएसए लगेगा
एक हजार लोगों पर कसा शिकंजा, जुआ सट्टा, शराब बेचने पर एनएसए लगेगा

डि़जिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन के बाद भी लोगों का घरों से निकलना जारी रहने के कारण अब उन इलाकों में ज्यादा सख्ती कर दी गई है, जहाँ के एरिया सील किए गए हैं। सराफा एवं मिलौनीगंज से कोतवाली के बीच के मार्ग पर अब वाहनों की आवाजाही रोकने के साथ ही घर से बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। अब तक करीब एक हजार लोगों पर शिकंजा कसा जा चुका है। अब जुआ-सट्टा एवं शराब का संगठित होकर धंधा करने वालों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। 
इस सम्बंध में एसपी अमित सिंह ने जानकारी दी है कि इस समय उन इलाकों में पुलिस फोर्स बढ़ा दिया गया है, जहाँ सराफा एवं मिलोनीगंज क्षेत्र को सील किया गया है। इस क्षेत्र में अब किसी को भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। जो भी घर से बाहर निकलेगा, उसे सीधे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लोगों से उन्होंने खुद ही अपील की है कि वे इस कोरोना महामारी से निपटने में पुलिस का सहयोग करें, ताकि जल्द से जल्द स्थिति पर काबू पाया जा सके। इसके लिए लाउड स्पीकर पर भी उन लोगों को चेतावनी दी गई, जो कि घर के बाहर बैठे थे। 
एसपी का अस्थायी कैम्प बना सराफा 
 इस समय सराफा एरिया को एसपी ने अपना अस्थायी कैम्प बना लिया है। वे रोज 8 से 10 घंटे इसी क्षेत्र को दे रहे हैं। उन्होंने खुद ही सेनिटाइजिंग का काम किया। इसके अलावा उन्होंने खुद ही लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की और कई लोगों को भोजन सामग्री एवं दवाएँ भिजवाईं। 
मुम्बई से लौटकर नहीं दी जानकारी - बेलबाग क्षेत्र में एक व्यक्ति को घूमते हुए जब पकड़ा, तो पता चला कि अंकुश मिश्रा नामक युवक मुम्बई से आया था और बिना मास्क लगाए घूम रहा था। 20 साल का खलासी लाइन निवासी अंकित 20 मार्च को   मुम्बई से लौटा था। उसने न तो जानकारी दी और न ही जाँच कराने पहुँचा। उसके खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की गई है। 
लॉकडाउन में घरेलू हिंसा से परेशान महिलाएँ कर सकेंगी शिकायत 
 इधर लॉकडाउन के दौरान पति या फिर परिवार के अन्य सदस्यों से प्रताडि़त या फिर घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए एसपी कार्यालय में विशेष सेल बनाया गया है।  इसके मोबाइल नम्बर 7587610406 एवं 7587610407 के अलावा टोल फ्री नम्बर 1515 एवं 1517 हैं। इनके अलावा लैंडलाइन नम्बर 0761-2676307 एवं 0761- 2626622 पर भी सूचना दी जा सकती है।
छतों और बालकनियों में खड़े होकर बजाईं तालियाँ
 रात में सराफा कंटेनमेंट एरिया में भ्रमण करने कलेक्टर भरत यादव पहुुँचे। उन्होंने माइक थामकर कोरोना के संक्रमण से बचने लोगों को घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी जरूरी सावधानियाँ बरतने की सलाह दी।  इस मौके पर स्थानीय रहवासियों ने घरों की बालकनी और छत पर खड़े होकर कलेक्टर और पूरी टीम का तालियाँ बजाकर अभिवादन किया। कलेक्टर के साथ  एसपी अमित िसंह व नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार भी मौजूद थे। 

Created On :   18 April 2020 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story