- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पांचवें दिन अद्र्धशतक पार हुई...
पांचवें दिन अद्र्धशतक पार हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
डिजिटल डेस्क पन्ना। दूसरी लहर की खौफनाक यादों को अभी लोग भूले ही नहीं थे कि एक बार फिर से कोविड-१९ संक्रमण की तीसरी लहर ने देश-प्रदेश के साथ जिले में दस्तक दे दी है। दूसरी लहर की तरह इस बार भी पन्ना शहर में कोरोना संक्रमण जिस तेजी के साथ बढ रहा है आने वाले कुछ दिनों में पन्ना शहर कोरोना का हाटस्पाट बनता हुआ नजर आ रहा है। रविवार को पन्ना जिले में कोविड-१९ संक्रमण के १९ मामले सामने आए हैं। १९ नए मामलों के साथ ही पांचवे दिन आज पन्ना जिले में कोविड-१९ संक्रमण के एक्टिव मरीजों का आंकडा ५० को पार करते हुए ५३ तक पहुंच गया है। महज पांच दिन के अंदर ही पन्ना जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या जिस तरह से ५३ हो चुकी है वैसे शुरूआती स्थिति दूसरी लहर के दौरान भी नहीं थी। कोरोना संक्रमण की जिस तरह गति है ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर आंकडे विस्फोटक हो सकत हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार १६ जनवरी को जो कोरोना के १९ नए मामले सामने आए हैं उनमें ज्यादातर मरीज पन्ना शहरी क्षेत्र के हैं। पन्ना शहर के अलावा पवई कस्बे में भी कोरोना संक्रमण की चिंताजनक स्थिति बन रही है।
इन क्षेत्रों में मिले मरीज
रविवार १६ जनवरी को कोविड-१९ की प्राप्त जांच रिपोर्ट में जो कुल १९ मामले सामने आए हैं उनमें पन्ना शहरी क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी कालोनी निवासी ३१ वर्षीय पुरूष व २१ वर्षीय महिला, यूनियन बैंक समीप निवासरत ३६ वर्षीय पुरूष, पुरूषोत्तमपुर निवासी ४२ वर्षीय पुरूष, गल्ला मण्डी निवासी ३५ वर्षीय पुरूष, बेनीसागर निवासी ४५ वर्षीय पुरूष, आगरा मोहल्ला निवासी १२ वर्षीय बालक, ४५ वर्षीय पुरूष, ४७ वर्षीय पुरूष, एनएमडीसी निवासी ३२ वर्षीय पुरूष, पन्ना शहरी क्षेत्र निवासी ३२ वर्षीय पुरूष के अलावा सलेहा निवासी २१ वर्षीय महिला, शाहनगर विकासखण्ड निवासी ५० वर्षीय पुरूष, पडरिया कला पवई निवासी २२ वर्षीय पुरूष, पवई वार्ड क्रमांक ०७ निवासी ३० वर्षीय महिला, पवई वार्ड क्रमांक ०३ निवासी ३६ वर्षीय पुरूष, पवई वार्ड क्रमांक १२ निवासी ५५ वर्षीय पुरूष, थाना पवई निवासी २४ वर्षीय पुरूष, पवई वार्ड क्रमांक १२ निवासी ३७ वर्षीय पुरूष शामिल हैं।
इन तारीखों में मिले इतने संक्रमित मरीज
Created On :   17 Jan 2022 10:13 AM IST