जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 451 हुई

Number of corona infected patients in Jabalpur was 451
जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 451 हुई
जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 451 हुई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आईसीएमआर की एनआईआरटीएच से लैब प्राप्त हुई जाँच रिपोट्र्स में डीएससी प्लाटून जीसीएफ के 56 वर्षीय सुरक्षा कर्मी को कोरोना संक्रमित पाया गया है । पॉजिटिव मिला सुरक्षा कर्मी डीएससी के ही पूर्व में संक्रमित पाये गये सुरक्षा कर्मी के सम्पर्क में रहा है । ये छपरा बिहार से मुजफ्फरपुर होते हुए 6 जून को जबलपुर आये थे और तभी से पूर्व में संक्रमित मिले डीएससी के सुरक्षा कर्मी के साथ जीसीएफ स्कूल में क्वारन्टीन में रहे हैं । इन्होंने 26 जून को ड्यूटी ज्वाइन की थी । फिलहाल ये मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती हैं  । इस तरह जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 451 हो गई है ।
कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर दो और हुए डिस्चार्ज .
 कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर आज सोमवार की देर शाम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से दो और व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । दोनों एक ही परिवार के हैं और नेपियर टाउन निवासी हैं । इनमें 36 वर्षीय पुरुष को सुविधा होने पर अगले सात दिन क्वारन्टीन रहने घर भेजा गया है । जबकि 66 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति को कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने के बाद दूसरी गम्भीर बीमारियों के उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज के एमआईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है । इनकी रिपीट सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई थी ।  इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाये गये 450 व्यक्तियों में से 361 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 75 हो गये हैं ।
 

Created On :   7 July 2020 8:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story