- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कोविड कमांड एंड कंट्रोल के नंबर...
कोविड कमांड एंड कंट्रोल के नंबर जारी
डिजिटल डेस्क पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे मरीज जिनकी कोविड जांच कराई गयी है तथा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड कण्ट्रोल सेन्टर द्वारा उनके दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क नहीं कर पाती, ऐसे पॉजिटिव पाये गये मरीज स्वयं अथवा उनके परिजन एवं नजदीकी पड़ोसी जिनको जानकारी है, उनके लिए कोविड कमांड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर के दम्बर १०७५ के अलावा ०७७३२-२५४५८५, ९४२५१६८१७०, ९४२५१६८१५६ निर्धारित किये गये हैं। जिन पर सम्पर्क कर अपनी जानकारी देकर स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं कोविड से संबंधित अन्य सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्राय: यह देखा गया है कि कोविड मरीजों द्वारा कोविड कमांड सेन्टरों में कॉल आने पर अपनी सही जानकारी एवं स्वास्थ्य की स्थिति नहीं बताई जाती। जिससे उनके स्वास्थ्य की मॉनीटरिंग करने में कठिनाई होती है। जिस हेतु कोविड कमांड सेन्टरों से चिकित्सकों की टीम द्वारा काल करने के साथ समन्वय कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा किया जाना चाहिए एवं सलाह का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए।
Created On :   24 Jan 2022 12:35 PM IST